MPPSC Recruitment 2022: मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए ये एक सुनहरा मौका है। इसके लिए MPPSC ने लोक और स्वास्थ्य कल्याण विभाग में मेडिकल स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 अगस्त से शुरू होगी।
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक mppsc.mp.gov.in के जरिए भी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक MPPSC MO Recruitment 2022 Notification PDF पर क्लिक करके भी आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 160 पद भरे जाएंगे।
ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 26 अगस्त
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 25 सितंबर
MPPSC Recruitment 2022 : पद
कुल पदों की संख्या- 160
आयुसीमा
उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।
आवेदन शुल्क
राज्य के एससी/एसटी/ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर)/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 2000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
MPPSC Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। साक्षात्कार 100 अंकों के लिए आयोजित किया जाएगा।