Taking these measures on Wednesday will remove all the troubles
नई दिल्ली। संकष्टी चतुर्थी का व्रत भगवान गणेश को समर्पित होता है। इसको लंबोदर चतुर्थी, माघी चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान गणेश का पूजन करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। इस बार संकष्टी चतुर्थी का व्रत माघ माह के कृष्ण पक्ष के चतुर्थी तिथि को रखा जाएगा, जो 10 जनवरी को पड़ रही है। पंचांग के मुताबिक संकष्टी चतुर्थी के शुभ मुहूर्त का आरंभ 10 जनवरी को दिन में 12 बजकर 08 मिनट पर होगा। साथ ही इसका समापन 11 जनवरी 2023 को दिन में 2 बजकर 32 मिनट पर होगा। संकष्टी चतुर्थी पर चंद्रमा की पूजा का खास विधान माना गया है। इसलिए चंद्रमा की पूजा के बाद ही व्रत का पारण किया जाता है। वहीं इस दिन चंद्रमा रात को 8 बजकर 42 मिनट पर होगा।
मेष राशि के जातकों के लिए संकष्टी चतुर्थी का दिन कुछ कठिनाइयों भरा रहने वाला है। अत्यधिक काम होने के कारण अपने कुछ काम में लापरवाही बरत सकते हैं, जो बाद में आपको भारी पड़ेगी, इसलिए आपको सावधान रहना होगा और आपकी यदि किसी नये वाहन को खरीदने की इच्छा थी, तो वह भी भी पूरी होगी।
वृषभ राशि के जातको के लिए संकष्टी चतुर्थी का दिन पहले से बेहतर रहेगा। आज आपको कार्य क्षेत्र में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन आप उनसे घबराएगे नहीं। कारोबार कर रहे लोग यदि किसी से धन उधार ले, तो बहुत ही सावधानी से ले, क्योंकि आपको उसे पार पाना मुश्किल होगा। आपके रुके हुए कामो के पूरा न होने से आपका मन परेशान रहेगा।
मिथुन राशि के जातकों के लिए संकष्टी चतुर्थी का दिन मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा। आपको कार्यक्षेत्र में यदि कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, तो वह किसी अनुभवी व्यक्ति की मदद से दूर होंगे और विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के साथ-साथ किसी छोटे-मोटे पार्ट टाइम काम को करने की योजना भी बना सकते हैं। आप अपने खान पान की आदतो मे जरा भी लापरवाही ना बरते, नहीं तो आपको कोई पेट संबंधित समस्या भेज सकती है।
कर्क राशि के जातकों के लिए संकष्टी चतुर्थी का दिन तनावग्रस्त रहने वाला है, जो लोग राजनीति में कार्यरत हैं, उन्हे किसी बड़े नेता से मिलने का मौका मिलेगा, लेकिन जीवन साथी से बात को समझने की कोशिश करें। नौकरी कर रहे लोग अपने जरूरी कागजातों पर पूरा ध्यान दे, नहीं तो उनसे कोई गलती हो सकती है। सरकारी काम को लेकर आपको थोड़ा तनाव बना रहेगा।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। IBC24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।)