Vastu Tips for Shami Plant
Vastu Tips for Shami Plant : शमी की पत्तियां और फूल भगवान शिव को बहुत ही प्रिय हैं। शमी को देव वृक्ष कहा जाता है क्योंकि यह शनि देव का अतिप्रिय पेड़ है। शमी के पत्ते भगवान शिव, शनि देव और गणेश जी को अर्पित करते हैं। शमी की पत्तियों के कई उपाय आप जानते होंगे।
आज आपको काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट शमी के फूल के कुछ आसान उपाय बता रहे हैं, जिनको करने से नौकरी मिलने का योग बन सकता है, जो लोग बेरोजगार हैं, उनको यह उपाय जरूर करना चाहिए क्योंकि अभी सावन माह चल रहा है। शमी के फूल का उपाय आपके सभी संकटों को भी दूर कर देगा।
यदि किसी की नौकरी छूट गई है या कोई काफी लंबे समय से बेरोजगार है तो उसे भगवान शिव को शमी के फूल से प्रसन्न करना चाहिए। पहले इसकी विधि आप जान लें। इस समय सावन माह का शुक्ल पक्ष चल रहा है और इसमें दो शनिवार पड़ रहे हैं। किसी भी शनिवार के दिन इस उपाय को करना है। वैसे सावन शिव जी का प्रिय माह है तो इसमें करेंगे तो जल्द लाभ होगा।
Vastu Tips for Shami Plant : यदि आपके जीवन में अपार कष्ट है या बड़े संकट से घिरे हुए हैं तो महादेव की शरण में जाएं। भगवान भोलेनाथ को आप शमी के 7 फूल अर्पित करें। यह उपाय आप हर दिन प्रदोष काल में करें। सोमवार, प्रदोष, शिवरात्रि, सोमवार को पड़ने वाली अष्टमी तिथि आदि के दिन इस उपाय को करना बहुत ही लाभप्रद होगा।