देश में 8 जून से खुलेंगे धार्मिक स्थल, इस प्रकार की जा रही तैयारियां…तस्वीरें देखिए

देश में 8 जून से खुलेंगे धार्मिक स्थल, इस प्रकार की जा रही तैयारियां...तस्वीरें देखिए

  •  
  • Publish Date - June 5, 2020 / 10:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

नईदिल्ली। अनलॉक-1 के तहत देश में धार्मिक स्थल 8 जून से खुल रहे हैं। इसके लिए गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में तैयारियां की गई हैं। मंदिर के पुजारी ने बताया-“जो भी गाइडलाइंस दी गई हैं उसके मुताबिक हम लोग दूरी बनाकर दर्शन और सैनेटाइजेशन कराएंगे।” वाराणसी में मंदिरों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग और सैनेटाइजेशन का काम चल रहा है।

ये भी पढ़ें: पुजारी ने मंदिर में सेनिटाइजर का किया विरोध, 8 जून से खोलने की है तैयारी

भोपाल में धार्मिक स्थलों के लिए केंद्र सरकार की गाइडलाइन पर भोपाल माँ वैष्णवधाम नव दुर्गा मंदिर के पुजारी ने कहा,’शासन का कार्य है गाइडलाइन जारी करना लेकिन मैं मंदिरों में सैनिटाइज़र मशीन के विरोध में हूं क्योंकि इसमें अल्कोहल होता है। हम शराब पीकर जब मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकते हैं तो अल्कोहल से हाथ सैनिटाइज करके कैसे घुस सकते हैं। आप हाथ धोने की मशीन सभी मंदिरों के बाहर लगाइए, वहां पर साबुन रखिए उसको हम स्वीकार करते हैं वैसे भी मंदिर में तो व्यक्ति घर से नहा कर ही प्रवेश करता है।

ये भी पढ़ें: 8 जून से मंदिर तो खुलेंगे, लेकिन भक्तों को प्रसाद देने पर होगी मनाह…

दिल्ली में इसके लिए मंदिर मार्ग पर सेंट थॉमस चर्च फिर से खुलने की तैयारी में है। चर्च प्रशासन का कहना है,”हम सरकार की सारी गाइडलाइन फॉलो करेंगे। हम एक बार चर्च को सैनिटाइज कर चुके हैं अभी और कराना बाकी है। सामाजिक दूरी का पालन करना जरूरी है।’

ये भी पढ़ें: मंदिरों में नहीं सुनाई देंगे घंटे, मस्जिदों न होगा वजू, गुरुद्वारों…

दिल्ली में इसके लिए कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है। मंदिर के पुजारी ने बताया,’हमने मंदिर को सैनिटाइज़ करना शुरू कर दिया है और यहां पर हमने सैनेटाइजेशन टनल भी लगवाया है। यहां पर मास्क लगाना जरूरी होगा।’

ये भी पढ़ें: बद्रीनाथ धाम के पुजारियों ने मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन को लिखा पत…

जम्मू-कश्मीर में श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड ऑफिस में आज श्री अमरनाथ जी की प्रथम पूजा की गई। श्री अमरनाथ मंदिर बोर्ड के सीईओ बिपुल पाठक ने बताया-“कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए जैसा मुनासिब होगा उस हिसाब से यात्रा की जाएगी, तैयारियां चल रही हैं।”

ये भी पढ़ें: इतिहास की साक्षी हैं शिवलहरा की गुफाएं, समृद्ध संस्कृति का साक्षात …

वहीं तमिलनाडु में अनलॉक-1 में मिली छूट के बाद देश में धार्मिक स्थल 8 जून से खुलने को तैयार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कल धार्मिक स्थलों को लेकर मानक संचालन ​प्रक्रिया (SOP) जारी की है। जिसके मुताबिक धार्मिक स्थलों पर प्रसाद बांटने, पवित्र जल का छिड़काव करने और मूर्तियों को छूने की अनुमति नहीं होगी।

ये भी पढ़ें: अनलॉक के पहले चरण में जल्द खुलेगा काशी विश्वनाथ मंदिर, भक्तों को रख…