ओरछा । Ramnavami festival in ramraja temple आज पूरे देश-प्रदेश में रामनवमी मनाया जा रहा है. इसी क्रम में ओरछा का रामराजा मंदिर दरबार 5 लाख दीपों से जगमगाएगा. सभी लोग हर घर से दीप जलाने पहुंचेंगे. लगभग एक लाख से अधिक लोग दीप जलाने पहुंच सकते हैं. जिस प्रकार उत्तर प्रदेश की अयोध्या में दीपावली पर लाखों दीप जलाकर भव्य उत्सव मनाया गया था, उसी तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी रामनवमी भव्य तरीक से मनाई जाएगी. चित्रकूट और ओरछा में 11 लाख दीयों के प्रज्जवलन के साथ रामनवमी धूम-धाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की जो छवि विश्व पटल पर बनी है, उसकी हर जगह हो रही तारीफ: केंद्रीय मंत्री सिंधिया
श्रीराम राजा सरकार मंदिर परिसर, ओरछा और चित्रकूट के विभिन्न स्थानों पर साढ़े 5-5 लाख दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। वहीं ओरछा में 3 अप्रैल से चल रही रामलीला का समापन होगा. इस दौरान मुख्य कार्यक्रम में CM शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे. वो राम राज्य परिकल्पना दीर्घा का उद्घाटन करेंगे.
यह भी पढ़ें: निकायों में गायों के अंतिम संस्कार के लिए होगी निश्चित जगह, सियासत गरमाने के बाद सरकार ने लिया फैसला
CM शिवराज चित्रकूट और ओरछा में रामनवमी के तहत आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. चित्रकूट में आज गौरव दिवस मनाया जाएगा. ओरछा में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम होगा. दीपोत्सव कार्यक्रम में मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती शामिल होंगी.
Ramnavami festival in ramraja temple इस दौरान चित्रकूट में संत, महात्माओं और प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा. सीएम शिवराज सिंह चौहान सतना जिले को 71 करोड़ 77 लाख के विकास कार्यों की सौगात देंगे. ओरछा में रामनवमी पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है.
Follow us on your favorite platform:
आज इन राशियों को मिलेगा भाग्य का पूरा साथ, माता…
5 hours ago