Ram Bhajan : "पता नहीं किस रूप में आकर नारायण मिल जाएगा", यहाँ प्रस्तुत है एक ऐसा लोकप्रिय भजन जिसे सुनने मात्र से ही हो जाती हैं आत्मा तृप्त | Ram Bhajan

Ram Bhajan : “पता नहीं किस रूप में आकर नारायण मिल जाएगा”, यहाँ प्रस्तुत है एक ऐसा लोकप्रिय भजन जिसे सुनने मात्र से ही हो जाती हैं आत्मा तृप्त

"Don't know in which form will I meet Narayan", here is a popular bhajan which satisfies the soul just by listening to it

Edited By :  
Modified Date: November 30, 2024 / 12:48 PM IST
,
Published Date: November 30, 2024 12:48 pm IST

Ram Bhajan : भगवान को बजने के लिए भजन किया जाता है। भजन करने से साउंड की जो वाइब्रेशन निकलती हैं, वो हमारे चित को मन को शांत करती है, और हम अच्छा फील करते हैं, हमारा मन अच्छा होता है, हमारे चक्र भी बैलेंस होते हैं भजन की वाइब्रेशन के कारण और साथ में हम जो ताली, मजीरा आदि बजाते हैं उनसे हमें अनेक शरीक लाभ भी मिलते हैं। भजन करने का मतलब सिर्फ़ प्रभु की भक्ति करना या नाम जप करना नहीं है. इसका सही मतलब है कि सभी प्राणियों के प्रति उदारता और करुणा रखते हुए सेवा करना। भजन करने से कार्यक्षमता बेहतर होती है और सारे संकट दूर हो जाते हैं।

Ram Bhajan : आईये यहाँ सुनें और पढ़ें ये मनमोहक भजन

प्रेम प्रभु का बरस रहा है
पीले अमृत प्यासे
सातों तीरथ तेरे अंदर
बाहर किसे तलाशे

कण कण में हरि
क्षण क्षण में हरि
मुस्कानों में अंसुवन में हरि
मन की आंखें तूने खोली
तो ही दर्शन पाएगा

पता नहीं किस रूप में आकर
नारायण मिल जाएगा
पता नहीं किस रूप में आकर
नारायण मिल जाएगा

Ram Bhajan

नियति भेद नहीं करती
जो लेती है वह देती है
जो बोएगा वह काटेगा
ये जग कर्मों की खेती है

नियति भेद नहीं करती
जो लेती है वह देती है
जो बोएगा वह काटेगा
ये जग कर्मों की खेती है

यदि कर्म तेरे पावन हैं सभी
डूबेगी नहीं तेरी नाव कभी
तेरी बाँह पकड़ने को
वह भेष बदलकर आएगा

पता नहीं किस रूप में आकर
नारायण मिल जाएगा
पता नहीं किस रूप में आकर
नारायण मिल जाएगा

Ram Bhajan

नेकी व्यर्थ नहीं जाती
हरि लेखा जोखा रखते हैं
औरों को फूल दिए जिसने
उसके भी हाथ महकते हैं

नेकी व्यर्थ नहीं जाती
हरि लेखा जोखा रखते हैं
औरों को फूल दिए जिसने
उसके भी हाथ महकते हैं

कोई दीप मिले तो बाती बन
तू भी तो किसी का साथी बन
मन को मानसरोवर करले
तो ही मोती पाएगा

पता नहीं किस रूप में आकर
नारायण मिल जाएगा
पता नहीं किस रूप में आकर
नारायण मिल जाएगा

Ram Bhajan

कान लगाके बातें सुनले
सूखे हुए दरख्तों की
लेता है भगवान परीक्षा
सबसे प्यारे भक्तों की

एक प्रश्न है गहरा जिसकी
हरि को थाह लगानी है
तेरी श्रद्धा सोना है
या बस सोने का पानी है

जो फूल धरे हर डाली पर
विश्वास तो रख उस माली पर
तेरे भाग में पत्थर है तो
पत्थर भी खिल जाएगा

पता नहीं किस रूप में आकर
नारायण मिल जाएगा
पता नहीं किस रूप में आकर
नारायण मिल जाएगा

——–

Read more : यहाँ सुनें और पढ़ें

Shivashtakam Stotram : जय शिवशंकर, जय गंगाधर.. पार्वती पति, हर हर शम्भो,, त्वरित फलदायी है महादेव शिव शंभू की ये एकमात्र सर्वश्रेष्ठ स्तुति

Banke bihari Aarti : प्रत्येक बुधवार इस आरती को गाने से मन को मिलेगी शांति, जीवन में होगा खुशियों का आगमन और चमक उठेगी किस्मत

Ganesh Aarti : गणपति की सेवा मंगल मेवा,सेवा से सब विघ्न टरैं। तीन लोक के सकल देवता,द्वार खड़े नित अर्ज करैं॥ ज़रूर सुनें ये पावन आरती

Kaali Aarti : ‘मंगल’ की सेवा, सुन मेरी देवा ! हाथ जोड़ तेरे द्वार खड़े। पान-सुपारी, ध्वजा-नारियल ले ज्वाला तेरी भेंट धरे।।

Mahaveer swami ki Aarti : भगवान महावीर की कृपा पाने के लिए पढ़ें 3 मनमोहक आरतियां…

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers