Radha Ashtami 2024 Niyam : कल मनाई जाएगी राधाअष्टमी, व्रत नियम, पूजा विधि से लेकर सबकुछ जानें यहां

Radha Ashtami 2024 Niyam : भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधारानी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस दिन को राधाअष्टमी के नाम से जाना

  •  
  • Publish Date - September 10, 2024 / 11:51 PM IST,
    Updated On - September 10, 2024 / 11:51 PM IST

नई दिल्ली : Radha Ashtami 2024 Niyam : राधाअष्टमी को भी कृष्ण जन्माष्टमी की तरह धूम धाम से मनाया जाता है। भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधारानी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस दिन को राधाअष्टमी के नाम से जाना जाता है। द्रिक पंचांग के अनुसार, कल यानी 11 सितंबर 2024 को राधाअष्टमी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस खास मौके पर किशोरीजी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है और व्रत रखा जाता है। मान्यता है ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है। राधाअष्टमी के दिन भक्त मंदिरों में जाकर राधा-कृष्ण के दर्शन करते हैं और बड़े धूमधाम से यह पर्व मनाते हैं। हालांकि, राधाअष्टमी व्रत के दौरान कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें : दो दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज, 3 जिलों में लगा कर्फ्यू, 5 दिनों के लिए इंटरनेट बंद 

राधाअष्टमी व्रत के नियम : क्या करें-क्या नहीं

Radha Ashtami 2024 Niyam : राधाअष्टमी के दिन व्रती के साथ परिवार के सदस्यों को भी तामसिक भोजन के सेवन से बचना चाहिए।

राधाअष्टमी के दिन नकारात्मक विचारों से दूर रहें।

व्रत के दौरान अपशब्दों का इस्तेमाल करने से बचें और बड़े-बुजुर्गों का सम्मान करें।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : राहुल गांधी के बयान पर जारी घमासान, आरक्षण पर राहुल राग, देश में नई आग! 

Radha Ashtami 2024 Niyam : राधाअष्टमी व्रत में ब्रह्मचर्य के नियमों का पालन करें।

राशिफल 11 सितंबर: राधाअष्टमी का दिन आपके लिए कैसा रहेगा? पढ़ें मेष से लेकर मीन तक का भविष्यफल

राधाअष्टमी व्रत पूर्ण करने के बाद शुभ मुहूर्त में उद्यापन करें। इसके बिना व्रत का पूर्ण फल नहीं प्राप्त होता है।

राधाअष्टमी के व्रत के दिन राधारानी का विधिवत श्रृंगार करें और उनकी सच्ची श्रद्धा के साथ पूजा-उपासना करें।

राधाअष्टमी के व्रत के दौरान खुद को नेगेटिविटी से दूर रहें और सकारात्मक विचार रखें।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार ने तय की सोयाबीन की एमएसपी 

Radha Ashtami 2024 Niyam : मान्यता है कि राधाअष्टमी के मौके पर राधा-कृष्ण और लड्डू गोपाल को पंचामृत से स्नान करवाना चाहिए।

राधाअष्टमी के पावन मौके पर किशोरीजी के भजन गाएं। श्लोक और मंत्रों का जाप करें।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp