रायपुर। प्रदेश में शुक्रवार को चांद दिखने और इसकी तस्दीक होने के साथ ही शनिवार से रमजान का पहला रोजा रखा जाएगा। इस अवसर पर छग वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने अपील की है कि लॉकडाउन के चलते मस्जिदों में नमाज नहीं की जाएगी, सभी फर्ज नमाजे और तरावीह घर पर पढ़ने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें:मुफ्ती-ए-आजम ने की मुस्लिम धर्मावलंबियों से अपील, रमज़ान में घर से ही अदा करे…
बता दें कि कोरोना संकट के बीच सभी मुस्लिम धर्मावलंबियों से इस प्रकार की अपील की जा रही है कि वे लोग मस्जिदों पर न आएं वे पांचों टाइम की नवाज घर से ही अदा करें। इसके साथ ही इफ्तार पार्टियों का आयोजन भी न करने की अपील की है।
ये भी पढ़ें: ‘श्रीकृष्ण’ बने कलाकार में ही नज़र आने लगे थे भगवान, सामने आते तो श…