नई दिल्ली: वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज की लोकप्रियता अब देश दुनिया में तेजी से बढ़ रही है। उनके प्रवचन सुनने के लिए अब लोग दूर दूर से आते हैं। इसके साथ ही प्रेमानंद महाराज का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो जाता है। ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में एक अनुयायी ने प्रेमानंद महराज से बड़ी चंचलता के साथ एक सावल करते हुए दिख रहे हैं। अनुयायी ने कहा कि ‘मैं हर रोज भगवान के नाम का सवा घंटा जाप करता हूं। नियमित आपका सत्संग भी सुनता हूं। इस उद्देश्य से कि मेरा दिव्य और शाश्वत लोक में चक्रवर्ती सम्राट जैसा जीवन होगा। और मेरी हजारों-लाखों सुंदर रानियां होंगी। क्या भगवान नाम जप से ये संभव है?’
यह सवाल सुनते ही प्रेमानंद महाराज जोर से हंस पड़े। फिर उन्होंने अपने अनुयायी से कहा, ‘कोई बात नहीं! धन्यवाद, आप कम से कम मेरे प्रभु से तो जुड़े।’ प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा, ‘आपको धन्यवाद इसलिए दिया कि भोग, विलासिता प्रभु से मांग रहे हो। प्रशंसनीय विषय यह है कि भगवान से जुड़े हो।’
Read More: रायपुर दक्षिण में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक, आधा दर्जन उम्मीदवार आए सामने
‘और निंदनीय विषय ये है कि माया की मांग है। भगवान ये पूरा करना चाहेंगे तो उनके लिए कौन सी बड़ी बात है। ब्रह्मांड की अनंत सुंदरियों का सृजन भी तो उन्होंने ही किया है।’
इसके बाद प्रेमानंद महाराज ने मजाकिया अंदाज में अनुयायी से पूछा, ‘वैसे तुम्हारी कितनी सुंदर स्त्रियां पाने की इच्छा है?’ तो उसने जवाब दिया, ‘हजारों, लाखों कुछ भी चलेगा।’
ये सुनकर तो प्रेमानंद महाराज जोर-जोर से ठहाके मारके हंसने लगे। उन्होंने कहा, ‘भगवान की विभूतिया हैं। ठीक है! तुम चिंता मत करो। बस भजन बढ़ाओ।’
Ram Dhun : “रघुपति राघव राजा राम” ज़रूर सुनें एक…
7 hours agoShaniwar ke Upay: नए साल का पहला शनिवार आज.. शनि…
14 hours agoनए साल का पहला शनिवार इन राशियों के लिए रहने…
15 hours agoइस महीने जमकर पैसा कमाएंगे ये लोग, मकर संक्रांति से…
15 hours ago