Home » Religion » pradeep mishra sawan ke upay | sawan mein santan prapti ke upay
Sawan Ke Upay: सावन महीने के इस मंत्र का जाप करने से पूरी होती है हर एक मुराद, भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए बेहद चमत्कारी है सावन के ये उपाय
pradeep mishra sawan ke upay! सावन महीने के इस मंत्र का जाप करने से पूरी होती है हर एक मुराद, भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए बेहद चमत्कारी है सावन के ये उपाय
Publish Date - July 15, 2024 / 01:54 PM IST,
Updated On - July 15, 2024 / 01:54 PM IST
नई दिल्ली: pradeep mishra sawan ke upay हिंदू धर्म में सावन महीने के मान्यता बहुत पुरानी और बेहद महत्वपूर्ण है। ऐसा माना जाता है कि इस महीने भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों पर मेहरबान रहते हैं और उनकी हर कए मुराद पूरी करते हैं। स महीने में भगवान शिव और मां पार्वती की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। इस साल सावन महीने की शुरआत 22 जुलाई से होने वाली है।
pradeep mishra sawan ke upay सावन महीने में भगवान भोलेनाथ के उपासक उपवास भी रखते हैं। कहा जाता है कि सावन महीने के सोमवार को उपवास रखकर भगवान भोलेनाथ की अर्चना करने से हर एक मुराद पूरी होती है। साथ ही जीवन में सफलता प्राप्ति के सोमवार व्रत भी किया जाता है। मान्यता है कि ऐसा करने से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।
अगर आपको मनचाही जॉब नहीं मिल रही है या कारोबार में सफलता नहीं मिल रही है, तो ऐसी स्थिति में सावन के महीने में किए गए उपाय बेहद फलदायी साबित होते हैं। इस माह में पूजा के दौरान मां पार्वती को चांदी की पायल अर्पित करें। मान्यता है कि ऐसा करने से तरक्की में आ रही रुकावटों से मुक्ति मिलती है और करियर में सफलता मिलती है। साथ ही कारोबार में वृद्धि होती है।
विवाह में आ रही बाधा को सावन में दूर किया जा सकता है। सावन सोमवार के दिन भगवान शिव का सच्चे मन से अभिषेक करें। साथ ही जल्द विवाह होने की कामना करें। इस टोटके को करने से विवाह में आ रही बाधा दूर हो जाती है।
मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए सावन सोमवार के दिन विधिपूर्वक भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करें। साथ ही श्रद्धा अनुसार गरीब लोगों में दूध, दही, सफेद वस्त्र और मिठाई का दान करें।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस उपाय को करने से महादेव प्रसन्न होते हैं। उनकी कृपा साधक को प्राप्त होती है।
भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए सावन सोमवार की पूजा के दौरान पंचाक्षरी मंत्र ‘ॐ नमः शिवाय’ का जप करें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से महादेव प्रसन्न होते हैं और जीवन के दुख और रोग दूर होते हैं।
Disclaimer: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।