मायके से कभी नहीं लाना चाहिए अचार, बर्बाद कर देती है घर की खुशियां, प्रदीप मिश्रा ने बताया क्यों होता है ऐसा

Pradeep mishra ne bataya sasural me khush rehne ka upaye पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया ये उपाय, इससे आपकी बेटी कभी ससुराल में नहीं रहेगी दुखी

Edited By :  
Modified Date: February 27, 2023 / 04:38 PM IST
,
Published Date: February 27, 2023 4:38 pm IST

Pradeep mishra ne bataya sasural me khush rehne ka upaye: मध्य प्रदेश के सीहोर के कथावचक पंडित प्रदीप मिश्रा जिन्हें ‘सीहोर वाले बाबा’ के नाम से भी जाना जाता हैं वे देशभर में काफी प्रसिद्ध है। वे शिव पुराण पर आधारित कथाओं का वाचन करते हैं। वे जहां भी जाते हैं वहां कथा सुनने वालों की बहुत भीड़ उमड़ती है। कथा के साथ ही वे जीवन को सुखी बनाने के लिए छोटे छोटे उपाय भी बताते हैं इस कारण भी वे बहुत लोकप्रिय हैं। उनका ‘एक लोटा जल सभी समस्याओं का हल’ सबसे ज्यादा प्रसिद्ध मूल मंत्र है। श्रद्धालु ये भी कहते है कि पंडित मिश्रा रुद्राक्ष भी अभिमंत्रित करके देते है जिससे लोगों के रोग दूर हो जाते है।

Pradeep mishra ne bataya sasural me khush rehne ka upaye: अकसर ससुराल जाती लड़की अपने घर से कुछ न कुछ अच्छा सामान लेकर जाती है। लेकिन क्या आप जाते है कि कुछ सामान मायके से ससुराल लाना आपको महंगा पड़ सकता है। पंडित प्रदीप मिश्रा कहते है कि कभी भी मायके से ससुराल आचार लेकर नहीं जाना चाहिे। आचार को ससुराल ले जाने से बेटी कभी सुखी नहीं रहती। बेटी को मायके से कभी भी किसी भी तरह का अचार लेकर नहीं जाना चाहिए। क्योंकि इससे रिश्तों में खटास उत्पन्न होती है।

Pradeep mishra ne bataya sasural me khush rehne ka upaye: शास्त्रों में भी माना गया है कि जिस घर में बेटी को अचार दिया जाता है। उस घर में बेटी कभी सुखी नहीं रह सकती हैं। उसको मानसिक, शारीरिक या फिर आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ससुराल से उसे किसी न किसी से ताने सुनने पड़ते हैं। अगर सास में गृह क्लेश नहीं है, तो उसे शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए बेटी को कभी भी आचार न दें।

ये भी पढ़ें- बजट सत्र में हुआ शामिल 4 महीने का बच्चा, गोद में लेकर पहुंची राकांपा विधायक

ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका! पूर्व विधायक ने थामा बहुजन समाज पार्टी का हाथ

ये भी पढ़ें- अमेरिका से लौटी एक्ट्रेस राखी सावंत के सपोर्ट में उतरीं, आदिल को लेकर कही ये बड़ी बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jyoti Malan (@jyotimalan)

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें