Pradeep mishra ne bataya sarkari naukri pane ka mantra

पंडित प्रदीप मिश्रा का मूल मंत्र अपना लिया तो एक झटके में मिलेगी सरकारी नौकरी, जानिए क्या है फंडा

Pradeep mishra ne bataya sarkari naukri pane ka mantra सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा ने चिट्ठी पढ़ बताया सरकारी नौकरी का मूल मंत्र

Edited By :  
Modified Date: February 20, 2023 / 06:57 PM IST
,
Published Date: February 20, 2023 6:57 pm IST

Pradeep mishra ne bataya sarkari naukri pane ka mantra: मध्य प्रदेश के सीहोर के कथावचक पंडित प्रदीप मिश्रा जिन्हें ‘सीहोर वाले बाबा’ के नाम से भी जाना जाता हैं वे भी देशभर में काफी प्रसिद्ध है। वे शिव पुराण पर आधारित कथाओं का वाचन करते हैं। वे जहां भी जाते हैं वहां कथा सुनने वालों की बहुत भीड़ उमड़ती है। कथा के साथ ही वे जीवन को सुखी बनाने के लिए छोटे-छोटे उपाय भी बताते हैं इस कारण भी वे बहुत लोकप्रिय हैं। उनका ‘एक लोटा जल सभी समस्याओं का हल’ सबसे ज्यादा प्रसिद्ध मूल मंत्र है। श्रद्धालु ये भी कहते है कि पंडित मिश्रा रुद्राक्ष भी अभिमंत्रित करके देते है जिससे लोगों के रोग दूर हो जाते है।

Pradeep mishra ne bataya sarkari naukri pane ka mantra: सीहोर वाले बाबा को कई चिट्ठियां भी आती है। इन चिट्ठियों को वह मरे मंच से पढ़ते भी है। तो वहीं पंडित प्रदीप मिश्रा ने एक पत्र पढ़ते हुए बताया कि कैसे एक व्यक्ति कि 24 साल बाद सरकारी नौकरी लगी। चिट्ठी में लिखा था कि “मैं सारिका माली हूं, गांव तालोदा, गांव नामदोरबाद, महाराष्ट्र। आगे उन्होंने लिखा कि मेरा भाई एक सरकारी दफ्तर में बिना पगार के पिछले 24 साल से साफ सफाई का काम करता था। वहां के आफिसर्स हमेशा उसे ये कहते थे कि तेरा पगार हम करवा देंगे लेकिन पिछले 24 साल से उसे कोई पगार नहीं मिला।

Pradeep mishra ne bataya sarkari naukri pane ka mantra: आगे उन्होंने चिट्ठी पढ़ते हुआ बताया कि लिखने वाली युवती ने आगे लिखा कि फिर टीवी के माध्यम से शिव महापुराण की कथा सुनी एक कथा में पशुपति व्रत के बारे में सुना जैसे ही आपने उस व्रत के बारे में अपने भाई को बताया जिसके बाद उसने ये व्रत किया जिसके बाद पहले ही सोमवार को उसने ये व्रत किया और बाबा की कृपा से उसे उसी ऑफिस में सरकारी नौकरी मिल गई। इतना ही नहीं पिछले 24 साल का बकाया पगार भी मिल गया। ये शिव तत्व है। ये शंकर है। ”

ये भी पढ़ें- ये सूत्र अपना लो कभी हार का मुंह नहीं देखना पड़ेगा, पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिया मंत्र, जानें

ये भी पढ़ें- ‘मोबाइल का इस्तेमाल करने से प्रेम संबंधों में पड़ जाती है लड़कियां’ पूरे गांव में लगा दिया प्रतिबंध

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers