Home » Breaking-news » Pradeep Mishra Katha Today: Pradeep Mishra Katha in Bhilai
Pradeep Mishra Katha Today: भिलाई से पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का लाइव प्रसारण, घर बैठे सुनें शिवमहापुरण की कथा
भिलाई से पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का लाइव प्रसारण, घर बैठे सुनें शिवमहापुरण की कथा! Pradeep Mishra Katha Today
Edited By :
Deepak DilliwarModified Date: April 27, 2023 / 02:05 PM IST,
Published Date : April 27, 2023/1:55 pm IST
भिलाई: Pradeep Mishra Katha Today दुर्ग जिले के भिलाई में इन दिनों पंडित प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण की कथा कर रहे हैं। शिव महापुराण की कथा का आज तीसरा दिन है। पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने के लिए रोजाना लाखों लोग पंडाल तक पहुंच रहे हैं। लेकिन कई ऐसे लोग भी हैं जो पंडाल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए हम कथा स्थल से लाइव प्रसारण कर आप तक शिव महापुराण की कथा पहुंचा रहे हैं। अगर आप भी कथा स्थल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं और पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनना चाहते हैं तो यहां देख सकेंगे।
Pradeep Mishra Katha Today भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने दो हजार से अधिक पुलिस कर्मियों का बल लगाया जा रहा है। 15 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था है। व्यवस्था संभालने पुलिस विभाग से दो हजार जवानों का बल तैनात किया जा रहा है। इसमें 40 राजपत्रित अधिकारी और 50 निरीक्षक भी शामिल हैं। रेंज और ट्रैफिक पुलिस मिलाकर दो हजार जवान तैनात होंगे। इसमें करीब 200 महिला पुलिस हैं।
पुलिस ने यहां पर चार लेयर की सुरक्षा व्यवस्था बनाई है। पहले लेयर अंदरुनी होगा, जो कि कार्यक्रम स्थल पर होगा। दूसरा लेयर कार्यक्रम स्थल के बाहर की व्यवस्था संभालेगा। तीसरे लेयर में जयंती स्टेडियम मैदान के चारों तरफ के रोड सेंट्रल एवेन्यु और फारेस्ट एवेन्यु के बीच में रहेगा। चौथा लेयर फारेस्ट एवेन्यु, सेंट्रल एवेन्यु और गैरेज रोड के आसपास रहेगा।
सेक्टर-1 की तरफ से आने वाले लोग भिलाई विद्यालय और सेक्टर-2 फुटबाल ग्राउंड में अपनी गाड़ियां खड़ी पैदल आगे जाएंगे।
सेक्टर-9 की ओर से आने लोग सेक्टर-7 बीएसपी स्कूल और कल्याण कालेज के पीछे अपनी गाड़ियां खड़ी कर पैदल जाएंगे।
मरोदा रिसाली की तरफ से आने वाले लोग रूआबांधा मैदान और दशहरा मैदान में अपनी गाड़ियां खड़ी करेंगे।
सेक्टर-10 राजेश किराना और सत्यम बेकरी के सामने भी पार्किंग बनाई गई है। यहां पर भी दुर्ग, सेक्टर-9 की तरफ से आने वाले लोग अपनी गाड़ी खड़ी करेंगे।
सेक्टर-6 पुलिस पेट्रोल पंप के पीछे पार्किंग बनाई गई है। यहां पर चंद्रा मौर्या व प्रियदर्शिनी अंडरब्रिज से आने लोग अपनी गाड़ियां रखेंगे।
सेंट्रल एवेन्यू पर चार पहिया सहित अन्य गाड़ियां प्रतिबंधित रहेंगी। लोगों को टाउनशिप की अंदरूनी सड़कों और फारेस्ट एवेन्यू व गैरेज रोड का इस्तेमाल करना होगा।