भिलाई: pradeep mishra katha fees मध्यप्रदेश में स्थित कुबरेश्वर धाम के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की ख्याती देश दुनिया में तेजी से फैल रही है। इन दिनों पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा भिलाई के प्रगति मैदान में जारी है। यहां रोजाना लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। आलम ऐसा है कि बरसते पानी में भी लोग शिव महापुराण की कथा सुनने पहुंच रहे हैं। जी हां कल यानि रविवार को भारी बरसात के बीच लाखों भक्त कथा सुनने पहुंचे थे। वहीं, पंडित प्रदीप मिश्रा ने भिलाई में मीडिया के सामने अपने सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल का जवाब दिया है। जी हां सही सोच रहे हैं एक प्रवचन की कितनी फीस लेते हैं कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा? तो आइए जानते हैं क्या कहते हैं पंडित प्रदीप मिश्रा?
Read More: पूर्व गृह मंत्री को धमकी भरा पत्र भेजने वाला हुआ गिरफ्तार, पत्र में लिखी थी ये बात
pradeep mishra katha fees मीडिया और सोशल मीडिया पर हमेशा से ऐसा दावा किया जाता रहा है कि प्रदीप मिश्रा एक कथा करने के लिए 7 से 8 लाख रुपए लेते हैं, लेकिन भिलाई में मीडिया के सामने उन्होंने इन दावों को खारिज कर दिया है। प्रदीप मिश्रा ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पहले तो आपको बता दूं कि यहां जजमान विनोद जी यहां मौजूद हैं, उनसे ही पूछ लीजिए कि उन्होंने कितनी फीस दी है। उन्होंने कहा कि आप रायपुर, दुर्ग, भिलाई और नागपुर के आयोजकों से पूछ सकते हैं कि कितनी फीस लेते हैं।
वहीं, मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए भिलाई में शिव महापुराण की कथा का आयोजन करने वाले विनोद सिंह ने बताया कि कथा के लिए गुरुजी को किसी प्रकार की कोई भी फीस का भुगतान नहीं किया गया है। हां जो भी खर्च आता है व्यवस्था में आता है।
Read More: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार दो कार, पांच लोगों की मौत, कई घायल
पंडित प्रदीप मिश्रा का जन्म मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में 1980 में हुआ था। उन्होंने स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है। बता दें पंडित प्रदीप मिश्रा बचपन से ही शिव मंदिर में कथा वाचन करते थे और वे अपनी कथा में शिवपुराण का प्रवचन सबसे ज्यादा करते हैं। यही से उनकी कथा वाचक के तौर पर प्रसिद्धि बढ़ गई और आज के समय उनके करोड़ों फॉलोअर्स हैं।