Sarvarth Siddhi Yoga: दो दिन बाद बनने वाला है शक्तिशाली ‘सर्वार्थ सिद्धि योग’, इन पांच राशि वालों की चमक उठेगी किस्मत

Sarvarth Siddhi Yoga: दो दिन बाद बनने वाला है शक्तिशाली 'सर्वार्थ सिद्धि योग', इन पांच राशि वालों की चमक उठेगी किस्मत

  •  
  • Publish Date - May 22, 2023 / 08:07 PM IST,
    Updated On - May 22, 2023 / 08:07 PM IST

धर्म। These Five Zodiac Sign Will Become Rich With Sarvarth Siddhi Yoga: आने वाले दो दिन बाद गुरु पुष्य योग बन रहा है। इसका सभी  राशियों पर प्रभाव पड़ने वाला है। गुरु पुष्य योग में शुभ वस्तुओं की खरीदारी की जाए तो सुख-समृद्धि, धन-संपदा और भाग्य में वृद्धि होती है। इसके साथ ही इस दिन वृद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग और रवि योग भी बन रहे हैं।
मेष –
मेष राशि वाले जातकों के….
आज किसी बात से आप दुखी हो सकते हैं ….
आकस्मिक घाटा या धोखा देने के कारण विवाद की संभावना…..
मंगल से संबंधित दोषों की निवृत्ति के लिए निम्न उपाय करें तो लाभ होगा-
ऊॅ भौं भौमाय नमः का एक माला जाप करें….
मंदिर में लड्ड़ का भोग लगायें….
वृषभ –
वृषभ राशि वाले जातकों के…
वित्तीय तनाव समाप्त होने के योग बनेंगे …
पार्टनरशीप में भी आपसी भाईचारा बना रहने की संभावना…..
बृहस्पति के शुभ प्रभाव में वृद्धि के लिए –
ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें….
पुरोहित को केला, नारियल का दान करें….
मिथुन –
मिथुन राशि वाले जातकों के….
  संतान सुख तथा सामाजिक प्रतिष्ठा बहुत अच्छी होगी…
आज किये गये कार्य सफल होंगे …
किंतु आज एलर्जी के कारण कष्ट उठा सकते हैं…
शुक्रजन्य दोषों को दूर करने के लिए –
ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…
मा महामाया के दर्शन करें…
चावल, दूध, दही का दान करें…
These Five Zodiac Sign Will Become Rich With Sarvarth Siddhi Yoga : कर्क –
कर्क राशि वाले सभी जातकों के….
  आपको ग्रुप वाले खेलों में या किसी वाद-विवाद प्रतियोगिता में अच्छी सफलता के योग…मनोबल काफी उॅचा होगा….
 संबंधित कष्टों से बचाव के लिए –
‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें.
भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें,
उड़द या तिल दान करें…
सिंह –
सिंह राशि वाले सभी जातकों के….
पारिवारिक कीमती वस्तु जैसे गोल्ड या घरेलू फर्नीचर आदि से संबंधित विवाद संभव…या आपसी पारिवारिक कलह….आज विवादों से बचने के लिए के निम्न उपाय करने चाहिए –
ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप करें….
गणपति की आराधना करें
दूबी गणपति में चढ़ाकर मनन करें…
कन्या –
कन्या राशि वाले सभी जातकों के…आज घरेलू अशांति हो सकती है, किसी बात पर बेवजह विवाद से मानसिक अशांति तथा किसी घरेलू वस्तु के गुम जाने या हानि से तनाव…..
…लाभ को बनायें रखने तथा विवाद से बचने के लिए निम्न उपाय आजमायें-
ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..
मूली का दान करें..
सूक्ष्म जीवों को आहार दें..
तुला –
तुला राशि वाले सभी जातकों के…. चोटमोच लगने के कारण हास्पिटल के चक्कर लगाना पड़ सकता है….आपका लगातार अपना कार्य टल सकता है…
अतः केतु कृत दोषों की निवृत्ति के लिए –
ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें…
सूक्ष्म जीवों की सेवा करें…
गाय या कुत्ते को आहार दें…
वृश्चिक –
वृश्चिक राशि वालें सभी जातकों के…. आज पूरी तैयारी से कार्य करेंगे, आज किये कार्य पर सभी की प्रशंसा भी मिलेगी , जिससे मान की प्राप्ति….मानसिक और शारीरिक स्थिति आज बेहतर रहेगी ….शांति के लिए सूर्य के निम्न उपाय करें –
प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प तथा शक्कर मिलाकर…. अर्ध्य देते हुए….. ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें…..
गुड़.. गेहू…का दान करें..
धनु –
धनु राशि वाले सभी जातकों के… साझेदारों के साथ अच्छी तालमेल के साथ काम से लाभ की संभावना, जीवनसाथी के स्वास्थ्य के कारण भावुक हो सकते हैं..चंद्रमा के शुभ प्रभाव में वृद्धि एवं कष्टों की निवृत्ति के लिए –
उॅ नमः शिवाय का जाप करें…
दूध, चावल का दान करें…
श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें…
मकर –
मकर राशि वाले सभी जातकों के…. आज आप व्यवहारिक कुशलता से अवसर का पूरा लाभ लेने के प्रयास में सफल रहेंगे …आज आपकी क्षमता तथा जोश से सभी साथ वाले उत्साहित होंगे… पूरे दिन उत्साह कायम रखने तथा हानि से बचे रहने के लिए निम्न उपाय आजमायें –
ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें…
हनुमानजी की उपासना करें..
मसूर की दाल, गुड दान करें..
कुंभ –
कुंभ राशि वाले जातकों के… आज आप घरेलू काम पर समय एवं धन व्यय कर सकते हैं…कुटुंब के बीच समय तथा खान-पान से मन प्रसन्न होगा…शारीरिक हल्का कष्ट जैसे बदन दर्द या थकान से कष्ट….अतः बृहस्पतिजन्य कष्ट से निवारण के लिए –
ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें…
पीली वस्तुओं का दान करें…
गुरूजनों का आर्शीवाद लें..
मीन –
मीनराशि वालों सभी जातकों के… .आज अचानक कोई खर्च आ जाने के कारण मानसिक तनाव संभव…मन विचलित रह सकता है… अतः शांति के लिए –
ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…
मा महामाया के दर्शन करें…
चावल, दूध, दही का दान करें…