People of these zodiac signs will become rich with Laxmi Narayan Yoga

इस अद्भुत योग से चमकेगी इन राशि वालों की किस्मत, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा, होगा धनलाभ

these zodiac signs will become rich with Lakshmi Narayan Yog ज्योतिष के अनुसार 3 अप्रैल 2023, सोमवार का दिन महत्वपूर्ण है।

Edited By :  
Modified Date: April 3, 2023 / 05:03 PM IST
,
Published Date: April 3, 2023 5:03 pm IST

People of these zodiac signs will become rich: ज्योतिष के अनुसार 3 अप्रैल 2023, सोमवार का दिन महत्वपूर्ण है। आज ग्रहों से बनने वाले लक्ष्मीनारायण योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग व वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा सिंह राशि में रहेगे। आज का शुभ समय दो है। सुबह 10:15 से 11:15 बजे तक शुभ का चौघड़िया एवं दोपहर 04:00 से 06:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 07:30 से 09:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।

Read more: स्पीड इंटरनेट के लिए TRAI का फरमान! इस तारीख से बदल जायेगा सरकार का ये नियम 

इन राशि वालों को मिलेगा लाभ

मिथुन राशि

चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे छोटी बहन से खुशखबरी मिलेगी। मेटल बिजनेस में पार्टनर की पहचान से बिजनेस में बड़े ऑर्डर हाथ लगेंगे। वर्कस्पेस पर आत्मविश्वास से आपके कार्य समय पूर्व कंप्लीट हो जाएंगे। लंबे समय से किसी पुराने दर्द से राहत मिलेगी। फैमिली में आपका रवैया आपके लिए मुसीबत बन सकता है। संतान की स्टडी में सुधार आने से आपकी टेंशन कम होगी।

कन्या राशि

चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेगे. बिजनेस में आपको लॉस का सामना करना पड़ेगा। वर्कस्पेस पर जल्दबाजी न करें, आपके कार्य बिगड़ सकते है। घरेलु खर्चे बढ़ने से आपकी टेंशन बढ़ेगी। हेल्थ को लेकर अवेयर रहें, आप स्ट्रेस से दूर रहें। लाइफ पार्टनर की कुछ बातें आपके दिल को चुभ सकती है।

धनु राशि

People of these zodiac signs will become rich: चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे आध्यात्म की तरफ ध्यान रहेगा। बिजनेस में आपको नए प्रस्ताव मिलेंगे जो काफी फायदेमंद होंगे। वर्कस्पेस पर टीम वर्क से सफलता आपके हाथ लगेगी। फैमिली में कुछ डिफिकल्टी को फेस करना पड़ सकता है। अविवाहित व्यक्ति की इंगेजमेंट की बात चल सकती है। शादी-शुदा जीवन में नए रोमांच का अनुभव करेंगे। किसी छोटे-मोटे प्रोग्राम की प्लानिंग बन सकती है।

Read more: अगले दो सालों तक इन राशियों की चमकेगी किस्मत, बनी रहेगी न्याय के देवता शनि देव की कृपा और होंगे अमीर! 

मीन राशि

चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे शत्रुओ की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा। वासी, सुनफा और लक्ष्मीनारायण योग के बनने से बिजनेस में तेजी आने से आपके प्लान सक्सेसफुल होंगे. जिससे आपके हाथ मुनाफा भी लगेगा। वर्कस्पेस पर इन और आउट टाइम का ध्यान रखें, क्योंकि इसका इफेक्ट आपके कार्य पर पड़ता है। इसलिए आप टाइम का ध्यान रखें।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें