Malavya Yoga 2023 : नई दिल्ली। पंचमहापुरुष राजयोग में से एक है मालव्य महापुरुष राज योग। मालव्य योग का बहुत ही शुभ माना जाता है। इस योग में जन्म लेने वाले जातक धनवान बनते हैं। कहा जाता है कि जिस व्यक्ति की कुंडली में मालव्य होता है उसे जीवन में खूब सफलता हासिल होती है। साथ ही उसे जीवन में संघर्ष नहीं करना पड़ता। ऐसे व्यक्ति धन-दौलत, शोहरत, सुंदरता और तरक्की के मालिक बनते हैं। क्योंकि मालव्य योग वाले व्यक्ति को शुक्र ग्रह की शुभ स्थिति प्राप्त होती है। जिस भी जातक की कुंडली में शुक्र लग्न से अथवा चन्द्रमा से केन्द्र के घरों में स्थित है अर्थात शुक्र यदि कुंडली में लग्न अथवा चन्द्रमा से 1, 4, 7 अथवा 10वें घर में वृष, तुला अथवा मीन राशि में स्थित है तो कुंडली में मालव्य योग बनता है।
Malavya Yoga 2023 : ज्योतिष के अनुसार मालव्य योग का संबंध शुक्र ग्रह से होता है। ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार किसी जातक की कुंडली के पहले, चौथे, सातवें और दशवें भाव में शुक्र का अपनी स्वराशि वृषभ और तुला में या अपनी उच्च राशि मीन में स्थित होने पर मालव्य योग बनाता है। जिस जातक की कुंडली में यह योग होता है उस पर इसका शुभ प्रभाव पड़ता है। ऐसे व्यक्ति साहसी, आकर्षक व्यक्तित्व और प्रेरक बनते हैं।
ऐसे जातक सुख-समृद्धि से संपन्न होते हैं। इनका रूझान कलात्मक और रचनात्मक कार्यों के प्रति अधिक होता है। माता लक्ष्मी की इन पर विशेष अनुकम्पा होती है। दांपत्य जीवन का सुख भी इन्हें खूब मिलता है। ये युद्ध और राजनीति में निपुणता प्राप्त करते हैं। यह व्यक्ति स्त्री, पुत्र, वाहन, भवन और अतुल संपदा का स्वामी होता है। इनका स्वभाव तेजस्वी, विद्वान, उत्साही, त्यागी,चतुर होता है। ये जातक फैशन, कलाकार, सौंदर्य प्रसाधन, कवि, नाटक कार, गुरु या सामाजिक कार्यो से संबंधित क्षेत्र में नाम व धन कमाते हैं।
Kal Ka Rashifal: शनि गोचर से चमकेगी इन राशियों की…
15 hours agoमिथुन समेत इन 7 राशि के जातकों की चमकने वाली…
17 hours ago