People of these three zodiac signs will get luck : साल में कुल चार नवरात्रि आते हैं। दो गुप्त और दो प्रत्यक्ष नवरात्रि। चैत्र नवरात्रि चैत्र मास के प्रतिपदा तिथि से प्रारंभ होते हैं। इस साल नवरात्रि 22 मार्च 2023, बुधवार से प्रारंभ हो रहे हैं। इसके एक दिन पहले यानी 21 मार्च 2023 से पंचक शुरू होंगे। चैत्र नवरात्रि का समापन 30 मार्च को होगा और इसी दिन रामनवमी भी मनाई जाएगी।
प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ – मार्च 21, 2023 को 10:52 पी एम बजे से शुरू होगी जो कि मार्च 22, 2023 को 08:20 पी एम बजे समाप्त होगी।
22 मार्च 2023, बुधवार को घटस्थापना मुहूर्त – 06:23 ए एम से 07:32 ए एम तक रहेगा। घटस्थापना के शुभ मुहूर्त की अवधि 01 घंटा 09 मिनट है।
चैत्र नवरात्रि में शुभ योग मेष राशि के जीवन में धन लाभ दिलाने में मदद करेगा। आपके रुके हुए काम संपन्न हो सकते हैं और सेहत में आने वाली समस्याएं दूर होंगी। इस साल माता दुर्गा का आगमन नौका पर हो रहा है इसलिए आपके बिगड़े काम भी बन सकते हैं।
चैत्र नवरात्रि के दौरान अविवाहित लोगों के लिए विवाह के योग बनेंगे और शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में प्रेम बना रहेगा। माता का पूजन पति-पत्नी नियमित रूप से करें।
Read more: मंगलवार को इन राशियों का होगा भाग्योदय, बजरंग बली के आशीर्वाद से जातक होंगे मालामाल
People of these three zodiac signs will get luck : आपके लिए चैत्र नवरात्रि का समय बहुत शुभ हो सकता है। अगर आप किसी नौकरी की तलाश में हैं तो जल्दी ही नौकरी के योग बनेंगे। आपके लिए शादी के प्रस्ताव आ सकते हैं।
आपकी राशि के लिए माता का आगमन बहुत शुभ है। आपको परीक्षा में सफलता मिलने के साथ नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है। किसी भी कार्य को आगे बढ़ाने से पहले माता दुर्गा का ध्यान करें। कार्यों में सफल होंगे।
Bhaktamar Stotra : सोच से परे है भक्तामर स्तोत्र के…
14 hours agoShani Pradosh Vrat 2025: आज है साल का पहला शनि…
21 hours ago