Parvati Ji ki Aarti Lyrics : हर शुक्रवार करें जगतजननी माँ पार्वती जी की आरती और पाएं सदा सौभाग्यवती होने का वरदान | Parvati Ji ki Aarti Lyrics

Parvati Ji ki Aarti Lyrics : हर शुक्रवार करें जगतजननी माँ पार्वती जी की आरती और पाएं सदा सौभाग्यवती होने का वरदान

Do the Aarti of Mother Parvati every Friday and get the blessing of being always fortunate

Edited By :   Modified Date:  August 28, 2024 / 05:42 PM IST, Published Date : August 28, 2024/5:42 pm IST

Parvati Ji ki Aarti Lyrics :  शुक्रवार का दिन देवी के विभिन्‍न स्‍वरूपों की पूजा के लिए समर्पित है । Lord Shiva पौराणिक कथाओं के अनुसार कई लोगों ने अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए कठोर तपस्या करके भगवान को प्रसन्न किया और उन्हें अपनी कड़ी तपस्या का फल भी प्राप्त हुआ। ऐसा ही एक नाम है माता पार्वती। वह शक्ति का ही रूप हैं। सती का ही दूसरा जन्म माता पार्वती के रूप में हुआ था। शिव विश्व के चेतना है तो पार्वती विश्व की ऊर्जा हैं। पार्वती माता जगतजननी अथवा परब्रह्मस्वरूपिणी है।

Parvati Ji ki Aarti Lyrics : आईये करें माँ पार्वती जी की आरती 

जय पार्वती माता,
जय पार्वती माता
ब्रह्मा सनातन देवी,
शुभ फल की दाता ।
॥ जय पार्वती माता..॥

अरिकुल कंटक नासनि,
निज सेवक त्राता,
जगजननी जगदम्बा,
हरिहर गुण गाता ।
॥ जय पार्वती माता..॥

Parvati Ji ki Aarti Lyrics

सिंह को वहान साजे,
कुंडल है साथा,
देव वधू जस गावत,
नृत्य करत ता था ।
॥ जय पार्वती माता… ॥

सतयुग रूप शील अतिसुंदर,
नाम सती कहलाता,
हेमाचंल घर जन्मी,
सखियाँ संगराता ।
॥ जय पार्वती माता… ॥

Parvati Ji ki Aarti Lyrics

शुम्भ निशुम्भ विदारे,
हेमाचंल स्थाता,
सहस्त्र भुजा तनु धरिके,
चक्र लियो हाथा ।
॥ जय पार्वती माता… ॥

सृष्टि रूप तुही है जननी,
शिव संग रंगराता,
नन्दी भृंगी बीन लही,
सारा जग मदमाता ।
॥ जय पार्वती माता… ॥

Parvati Ji ki Aarti Lyrics

देवन अरज करत हम,
चरण ध्यान लाता,
तेरी कृपा रहे तो,
मन नहीं भरमाता ।
॥ जय पार्वती माता… ॥

मैया जी की आरती,
भक्ति भाव से जो नर गाता,
नित्य सुखी रह करके,
सुख संपत्ति पाता ।
॥ जय पार्वती माता… ॥

Parvati Ji ki Aarti Lyrics

जय पार्वती माता,
जय पार्वती माता,
ब्रह्मा सनातन देवी,
शुभ फल की दाता ।

जय पार्वती माता,
जय पार्वती माता
ब्रह्मा सनातन देवी,
शुभ फल की दाता ।

———–

Read More : यहां पढ़ें

Shree Ganesh ke 12 Naam : बप्पा के इन चमत्कारी 12 नामों का जाप.. पूरी करेगा हर मनोकामना, खुलेगा बंद क़िस्मत का दरवाज़ा

Brihaspati dev ki aarti : यदि कुंडली में गुरु ग्रह को करना है मज़बूत, तो हर गुरुवार आवश्य करें बृहस्पति देव की आरती, मिलेगा करियर और कारोबार में नया आयाम

Shree Siddhivinayak Aarti Lyrics : जय देव जय देव, जय मंगल मूर्ति। दर्शनमात्रे मनः, कामना पूर्ति जय देव जय देव॥

Shri Ramayan ji ki Aarti : रोज़ाना आवश्य पढ़ें श्री रामायण जी की आरती, हर परेशानी का होगा अंत, पारिवारिक सदस्यों में बढ़ेगा स्नेह