Differance of male and female by pandit mishra: मध्य प्रदेश के मशहूर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों सुर्खियों में हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा अपने धार्मिक कथाओं के साथ-साथ घरेलू दिक्कतें के उपाय देने के लिए भी मशहूर है। उनके कई भक्त कुबेरेश्वर धाम में अपने दिक्कतों का निवारण पाने के लिए आते है। हाल ही में प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें पंडित मिश्रा ने स्त्री और पुरूष में बड़ा अंतर बताया है।
Differance of male and female by pandit mishra: पंडित प्रदीप मिश्रा वीडियो में कहते हैं कि पुरुष बहुत जल्दी टूट जाता है लेकिन स्त्री नहीं टूटति है। उन्होंने कहा कि स्त्री अपने बच्चों का मुंह देखकर आसानी से टूट नहीं पाती है। इस वीडियो में प्रदीप मिश्रा आगे कहते हैं कि पुरुष और स्त्री में बहुत बड़ा अंतर है। उन्होंने कहा कि पुरुष टूट चुके हैं। पुरुष बहुत जल्दी टूट जाता है और आसानी से हार मान लेता है। उन्होंने कहा कि एक स्त्री आसानी से नहीं टूटती है। सोशल मीडिया पर प्रदीप मिश्रा का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पंडित प्रदीप कहते हैं कि स्त्री हमेशा पुरुष को संभालती है।
Differance of male and female by pandit mishra: उन्होंने कहा कि पुरुष जब कभी भी परेशान होता है, तब एक स्त्री उसे संभालती है, समझाती हैं और हौसला देती है। उन्होंने कहा कि एक स्त्रियां हमेशा पुरुषों को हौसला देती हैं। इस वायरल वीडियो में प्रदीप मिश्रा कहते हैं कि एक पुरुष पर अगर थोड़ा सा कर्जा भी होता है तो वह परेशान हो जाता है। इस बात का जिक्र करते हुए प्रदीप कहते हैं कि उस समय एक स्त्री पुरुष को समझाती है कि कर्जा ही है, धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए खुशखबरी! किसानों के हित में सरकार का बड़ा फैसला, बढ़ाई गई रजिस्ट्रेशन की तारीख
ये भी पढ़ें- भोपाल नगर निगम का बजट हुआ पेश, 25 साल बाद मिलने जा रही विंड प्लांट की सौगात