Pandit Pradeep Mishra ke Upay : मध्य प्रदेश के मशहूर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों सुर्खियों में हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा अपने धार्मिक कथाओं के साथ-साथ घरेलू दिक्कतें के उपाय देने के लिए भी मशहूर है। उनके कई भक्त कुबेरेश्वर धाम में अपने दिक्कतों का निवारण पाने के लिए आते है। हाल ही में प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें पंडित मिश्रा ने एक ऐसा उपाए बताया है जिससे आपकी सारी मुरादें मात्र 2 से 3 घंटे में पूरी हो जाएगी।
Pandit Pradeep Mishra ke Upay : वायरल वीडियो के में कहा गया है कि जब जीवन में कोई समस्या खड़ी हो जाए अगर बहुत बिकट समस्या हो और कोई हल न मिल रहा हो तब जिस शिव मंदिर में आप अराधना करने जाते हो उसी मंदिर के पास वेलपत्री का पेड़ ढ़ूंढो। उस वेलपत्र के पेड़ के नीचे एक मूंग का दाना या एक चावल उधर जो भी कंकड़ पड़ा हो उसे शिव मानकर लोटा भर जल समर्पित कर दो।
इसके लिए आपको न तो कोई माला पड़कना है न ही कोई मंत्र का जाप करना है, न ही मंदिर में जाकर बैठना है। आपने जल चढ़ा दिया और डायरेक्ट शिव से कह दिया या बता दिया कि मेरी ये समस्या बड़ी विकट है और इसका निवारण आज ही होना है ये बोलकर आप बाबा पर छोड़ दो 3 घंटा या ढाई घंटा लगेगा शिव शंकर आपकी समस्या का निवारण करने में जुट जाएंगे और आपकी मनोकामना पूरी हो जाएगी।
सिंह समेत इन पांच राशि के जातकों का बदलेगा भाग्य,…
12 hours agoKal Ka Rashifal: सूर्य-चंद्र की युति से इस राशि के…
13 hours agoKharmas 2024: इस दिन से शुरू हो रहा है खरमास, एक…
16 hours ago12 Names of Hanuman ji : मारुतिनंदन के 12 ऐसे…
18 hours ago