Om Sarve Bhavantu Sukhinaha : 'ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः' सम्पूर्ण विश्व के कल्याण के लिए रोज़ाना करें इस शांति मंत्र का जाप | Om Sarve Bhavantu Sukhinaha

Om Sarve Bhavantu Sukhinaha : ‘ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः’ सम्पूर्ण विश्व के कल्याण के लिए रोज़ाना करें इस शांति मंत्र का जाप

Chant this peace mantra 'Om Sarve Bhavantu Sukhinah' daily for the welfare of the entire world

Edited By :  
Modified Date: January 1, 2025 / 02:24 PM IST
,
Published Date: January 1, 2025 2:24 pm IST

Om Sarve Bhavantu Sukhinaha : यह मंत्र सभी के लिए कल्याण के परोपकारी विचार का उदाहरण है। यह शांति एवं कल्याणकारी मंत्र बृहदारण्यक उपनिषद से लिया गया है, उपनिषद् का अर्थ है पास में बैठना। इस मंत्र का अर्थ है, ‘हे भगवान, संसार के सभी प्राणी सुखी रहें, सब रोगों से मुक्त हो, सभी प्राणियों का जीवन मंगलमय हो और उन्हें कोई भी दुःख न हो’। इस मंत्र का जाप करने से करुणा और प्रेमपूर्ण दयालुता आती है एवं आनंद और शांति मिलती है।

Om Sarve Bhavantu Sukhinaha : आईये यहाँ प्रस्तुत है शांति मंत्र 

ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः ।
सर्वे सन्तु निरामयाः ।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु ।
मा कश्चित् दुःख भाग्भवेत् ॥
ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः॥

Om Sarve Bhavantu Sukhinaha

हिन्दी भावार्थ:
सभी सुखी होवें, सभी रोगमुक्त रहें, सभी का जीवन मंगलमय बनें और कोई भी दुःख का भागी न बने।

Om Sarve Bhavantu Sukhinaha

यह योगिक परंपरा की निस्वार्थता और करुणा की मूल शिक्षा की एक सुंदर अभिव्यक्ति है। यह मंत्र सुझाव देता है कि हमें सभी लोगों की खुशी और भलाई के लिए काम करना चाहिए, चाहे उनकी पृष्ठभूमि कुछ भी हो।

———–

Read more : यहाँ पढ़ें और सुनें

Mangalwar Vrat Katha : प्रत्येक मंगलवार इस व्रत कथा को सुनने मात्र से ही कुंडली में मौजूद ग्रह होंगे शांत, साथ ही बढ़ेगा साहस एवं आत्मविश्वास

Balaji Aarti : जीवन होगा सार्थक, साथ ही होगी भगवान बालाजी की असीम कृपा.. प्रत्येक मंगलवार ज़रूर सुनें ये आरती और पाएं हर क्षेत्र में लाभ

Suryashtakam : अत्यंत प्रभावशाली होने के साथ शीघ्र फलदायी है सूर्याष्टकम का पाठ.. प्रत्येक रविवार सूर्याष्टकम का पाठ पढ़ने से चमक उठेगी किस्मत

Hanuman Hridaya Malika : सभी कष्टों व संकटों से निजात पाने के लिए हर मंगलवार ज़रूर सुनें श्री हनुमान हृदय मलिका का पाठ

Hanuman Bhajan : हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन, सुन लो.. विनती बारम्बार । इस भजन से मन होगा शांत, मारुती नंदन करेंगे नैय्या पार

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers