Navratri Special Bhajan 2024 : इन रात्रियों में ग्रहों के अद्भुत योग के कारण ब्रह्मांड दिव्य ऊर्जाओं से भर जाता है। इन ऊर्जाओं को अपने शरीर में अनुभव करने के लिए, नवरात्र में यज्ञ, भजन, पूजन, मंत्र जप, ध्यान, त्राटक आदि साधनाएं की जाती है।
Navratri Special Bhajan 2024 : नवरात्रि में भजन करने से कई फ़ायदे होते हैं, जैसे कि:
– नवरात्रि में भजन करने से आध्यात्मिक लाभ मिलता है।
– नवरात्रि में भजन करने से शरीर शुद्ध होता है।
– नवरात्रि में भजन करने से इम्यूनिटी बढ़ती है।
– नवरात्रि में भजन करने से चेहरा खिला-खिला रहता है।
– नवरात्रि में भजन करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
Navratri Special Bhajan 2024 : आईये यहाँ पढ़ें और सुनें देवी माँ का मनमोहक भजन
मैया तेरे भक्तों को,
तेरा ही सहारा है,
तेरे बिना इस जग में,
कोई ना हमारा है,
मैया तेरे भक्तो को,
तेरा ही सहारा है ॥
Navratri Special Bhajan 2024
ऊँचे ऊँचे पर्वत पे,
मैया तेरा ठिकाना है,
दर्शन को मैया जी,
आए सारा ज़माना है,
मैया तेरे दर्शन से,
मिट जाए दुःख सारा है,
मैया तेरे भक्तो को,
तेरा ही सहारा है ॥
Navratri Special Bhajan 2024
द्वार मेरी मैया का,
सारे जग से निराला है,
दुखियारा जो भी हो,
उसे पल में संभाला है,
मैया तेरी किरपा से,
मेरा चलता गुजारा है,
मैया तेरे भक्तो को,
तेरा ही सहारा है ॥
Navratri Special Bhajan 2024
मतलब के लोग यहाँ,
सब मतलब के रिश्ते है,
सुख के सब साथी,
मुश्किल में ना दीखते है,
इस झूठी दुनिया में,
सच्चा प्यार तुम्हारा है,
मैया तेरे भक्तो को,
तेरा ही सहारा है ॥
Navratri Special Bhajan 2024
जब कोई विपदा पड़ी,
मैया एक पल में आई है,
‘शिबू’ और ‘टोनी’ की,
तूने बिगड़ी बनाई है,
अब तो तेरे बिना,
हमें कुछ ना गवारा है,
मैया तेरे भक्तो को,
तेरा ही सहारा है ॥
Navratri Special Bhajan 2024
मैया तेरे भक्तों को,
तेरा ही सहारा है,
तेरे बिना इस जग में,
कोई ना हमारा है,
मैया तेरे भक्तो को,
तेरा ही सहारा है ॥
—–
Read more : यहाँ पढ़ें