Navratri bhajan 2024 Lyrics : भजन और कीर्तन में अपार शक्ति होती है. जब प्रेम और भक्ति में डूबा इंसान प्रभु का भजन या कीर्तन करता है तो परमेश्वर भी धरती पर आने को विवश हो जाते हैं. जब बहुत सारे लोग मिलकर एक ही मंत्र या पंक्ति का बार-बार उच्चारण करते हैं तो ब्रह्मांड में एक विशेष प्रकार की ऊर्जा पैदा होती है। मन को शांत करने में मदद कर सकता है ताकि हृदय दिव्यता के लिए खुल सके, जिससे हम उस आनंदमय वास्तविकता का स्वाद ले सकें जो हमारा सच्चा स्वभाव है। भजन सुनने और गाने से न केवल मन को शांति मिलती है बल्कि भजन प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने में भी मदद करता है। चिंता दूर होती है। भजन भक्ति मार्ग को प्रशस्त करता है। आसपास के अशुद्ध वातावरण का नाश होता हैं।
Navratri bhajan 2024 Lyrics : आईये यहाँ सुनें और पढ़ें ये मनमोहक भजन
जहाँ पे बिन मांगे,
पूरी हर मन्नत होती है,
माँ के चरणों में ही तो,
वो जन्नत होती है,
फीके लगते चाँद सितारे,
फीके लगते चाँद सितारे,
भी माँ तेरे आगे,
बार बार मैं वारि जाऊं,
नज़र कही ना लागे,
तू कितनी भोली है,
तू कितनी प्यारी है ॥
Navratri bhajan 2024 Lyrics
ममता की तू खान है मैया,
तेरा ना कोई मोल,
माँ बेटे का रिश्ता सबसे,
होता है अनमोल,
बेटा जो भूखा हो तो माँ,
बेटा जो भूखा हो तो माँ,
को भी कुछ ना भाए,
ना जाने किस रूप में मैया,
उसकी भूख मिटाए,
तू कितनी भोली है,
तू कितनी प्यारी है ॥
Navratri bhajan 2024 Lyrics
बेऔलादि में जब कोई,
बेटा नीर बहाए,
जगदम्बा की चौखट पर,
अपना दामन फैलाए,
खुशियों से दामन भर दे,
गोदी में लाल खिलाए,
खुशियों से दामन भर दे,
गोदी में लाल खिलाए,
या तो खुद माँ बनके बेटी,
उसके घर आ जाए,
तू कितनी भोली है,
तू कितनी प्यारी है ॥
Navratri bhajan 2024 Lyrics
माँ महिमा युगो युगो तक,
कभी लिखी ना जाए,
मेरी माँ जब भी मुस्काती,
जग जननी दिख जाए,
ये ममता का आँचल मैया,
ये ममता का आँचल मुझसे,
दूर कभी ना जाए,
माँ का कर्ज ना उतर सके,
ये बात ‘प्रकाश’ बताए,
तू कितनी भोली है,
तू कितनी प्यारी है ॥
Navratri bhajan 2024 Lyrics
जहाँ पे बिन मांगे,
पूरी हर मन्नत होती है,
माँ के चरणों में ही तो,
वो जन्नत होती है,
फीके लगते चाँद सितारे,
फीके लगते चाँद सितारे,
भी माँ तेरे आगे,
बार बार मैं वारि जाऊं,
नज़र कही ना लागे,
तू कितनी भोली है,
तू कितनी प्यारी है ॥
————–
Read more : यहाँ पढ़ें
बदलने वाला है इन 5 राशि के जातकों का भाग्य,…
15 hours agoBudh Gochar: बुध गोचर के लाभ से नए साल से…
16 hours agoSomwar vrat katha : सोमवार की व्रत कथा का क्या…
18 hours agoNew Year 2025 Ke Upay: नए साल की शुरुआत से…
20 hours agoNew Year 2025 Vastu Tips: नए साल से पहले घर…
21 hours ago