Navratri 2024 Bhakti Geet : भजन सुनने और गाने से न केवल मन को शांति मिलती है बल्कि भजन प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने में भी मदद करता है। चिंता दूर होती है। भजन भक्ति मार्ग को प्रशस्त करता है। आसपास के अशुद्ध वातावरण का नाश होता हैं।
Navratri 2024 Bhakti Geet : आईये हम सुनें और पढ़ें माँ का मनमोहक भजन
माँगा है मैने मैया से,
वरदान एक ही,
तेरी कृपा बनी रहे,
जब तक है ज़िंदगी ॥
जिस पर भी माँ का हाथ था,
वो पार हो गया,
जो भी शरण में आ गया,
उद्धार हो गया,
जिसका भरोसा मैया पर,
डूबा कभी नही,
तेरी कृपा बनी रहे,
जब तक है ज़िंदगी ॥
Navratri 2024 Bhakti Geet
कोई समझ सका नहीं,
माया बड़ी अजीब,
जिसने भी माँ को पा लिया,
है वो ही खुशनसीब,
मैया की मर्ज़ी के बिना,
पत्ता हीले नही,
तेरी कृपा बनी रहे,
जब तक है ज़िंदगी ॥
Navratri 2024 Bhakti Geet
ऐसी दयालु मैया से,
रिश्ता बनाइये,
मिलता रहेगा आपको,
जो कुछ भी चाहिए,
ऐसा करिश्मा होगा जो,
पहले हुआ नहीं,
तेरी कृपा बनी रहे,
जब तक है ज़िंदगी ॥
Navratri 2024 Bhakti Geet
कहते है लोग जिंदगी,
किस्मत की बात है,
किस्मत बनाना भी मगर,
मैया के हाथ है,
‘बनवारी’ कर ले तू यकीन,
ज्यादा समय नहीं,
तेरी कृपा बनी रहे,
जब तक है ज़िंदगी ॥
Navratri 2024 Bhakti Geet
माँगा है मैने मैया से,
वरदान एक ही,
तेरी कृपा बनी रहे,
जब तक है ज़िंदगी ॥
———-
Read more : यहाँ पढ़ें
इन लोगों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आएगा नया…
13 hours agoबदलने वाला है इन 5 राशि के जातकों का भाग्य,…
24 hours ago