Navratri 2024 Bhakti Geet : माँगा है मैने मैय्या से, वरदान एक ही, तेरी कृपा बनी रहे, जब तक है ज़िंदगी॥ एक बार ये भजन सुनेंगे तो रोज़ाना सुनने से खुद को रोक ना पाएंगे | Navratri 2024 Bhakti Geet

Navratri 2024 Bhakti Geet : माँगा है मैने मैय्या से, वरदान एक ही, तेरी कृपा बनी रहे, जब तक है ज़िंदगी॥ एक बार ये भजन सुनेंगे तो रोज़ाना सुनने से खुद को रोक ना पाएंगे

I have asked Maa, for only one boon, may your blessings remain with me, as long as life exists

Edited By :  
Modified Date: October 5, 2024 / 04:05 PM IST
,
Published Date: September 30, 2024 12:53 pm IST

Navratri 2024 Bhakti Geet : भजन सुनने और गाने से न केवल मन को शांति मिलती है बल्कि भजन प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने में भी मदद करता है। चिंता दूर होती है। भजन भक्ति मार्ग को प्रशस्त करता है। आसपास के अशुद्ध वातावरण का नाश होता हैं।

Navratri 2024 Bhakti Geet : आईये हम सुनें और पढ़ें माँ का मनमोहक भजन

माँगा है मैने मैया से,
वरदान एक ही,
तेरी कृपा बनी रहे,
जब तक है ज़िंदगी ॥

जिस पर भी माँ का हाथ था,
वो पार हो गया,
जो भी शरण में आ गया,
उद्धार हो गया,
जिसका भरोसा मैया पर,
डूबा कभी नही,
तेरी कृपा बनी रहे,
जब तक है ज़िंदगी ॥

Navratri 2024 Bhakti Geet

कोई समझ सका नहीं,
माया बड़ी अजीब,
जिसने भी माँ को पा लिया,
है वो ही खुशनसीब,
मैया की मर्ज़ी के बिना,
पत्ता हीले नही,
तेरी कृपा बनी रहे,
जब तक है ज़िंदगी ॥

Navratri 2024 Bhakti Geet

ऐसी दयालु मैया से,
रिश्ता बनाइये,
मिलता रहेगा आपको,
जो कुछ भी चाहिए,
ऐसा करिश्मा होगा जो,
पहले हुआ नहीं,
तेरी कृपा बनी रहे,
जब तक है ज़िंदगी ॥

Navratri 2024 Bhakti Geet

कहते है लोग जिंदगी,
किस्मत की बात है,
किस्मत बनाना भी मगर,
मैया के हाथ है,
‘बनवारी’ कर ले तू यकीन,
ज्यादा समय नहीं,
तेरी कृपा बनी रहे,
जब तक है ज़िंदगी ॥

Navratri 2024 Bhakti Geet

माँगा है मैने मैया से,
वरदान एक ही,
तेरी कृपा बनी रहे,
जब तक है ज़िंदगी ॥

———-

Read more : यहाँ पढ़ें 

Navratri bhajan 2024 Lyrics : जहाँ पे बिन मांगे, पूरी हर मन्नत होती है, माँ के चरणों में ही तो, वो जन्नत होती है, नवरात्री में ज़रूर सुनें दिल को झकझोर देने वाला ये भजन

Navratri Special Bhajan 2024 : मैया तेरे भक्तों को, तेरा ही सहारा है, तेरे बिना इस जग में, कोई ना हमारा है

Mahishasura Mardini Stotram : देवी महिषासुरमर्दिनी की स्तुति में लिखा गया एक छोटा सा ग्रंथ, जिसे नवरात्री में सुनने मात्र से ही जीवन की समस्त बाधाएं और चुनौतियाँ होती हैं दूर

Maa Durga Kavach : नवरात्री पर जरूर पढ़ें एक ऐसा गोपनीय रक्षा कवच जो हर स्थिति में करता है रक्षा,, बाँह थामे लगाता है नैय्या पार

शारदीय नवरात्री 2024 : नवरात्री के नौ दिन लगातार पढ़ें और सुनें श्री दुर्गा चालीसा का पाठ, मिलेगी खोयी हुई धन संपत्ति और सम्मान

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers