Mohini Ekadashi Upay: हिंदू धर्म में हर ग्रह, नक्षत्र, देवी-देवता और तीज-त्योहारों का खास महत्व होता है। ग्रहों के परिवर्तन से सभी राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसी बीच 19 मई को मोहिनी एकादशी के दिन 12 साल बाद कई शुभ योगों का दुर्लभ संयोग बन रहा है। बता दें कि एकादशी तिथि सबसे शुभ दिनों में से एक है। यह दिन भगवान विष्णु की पूजा के लिए बहुत अच्छा माना जाता है।
मोहिनी एकादशी का महत्व
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, समुद्र मंथन के बाद जब देव-दानवों में अमृत से भरा कलश पाने के लिए विवाद हो गया था तब वैशाख शुक्ल पक्ष की एकादशी को भगवान विष्णु ने मोहिनी नामक स्त्री का रूप धारण किया था। मोहिनी रूप में भगवान विष्णु ने दानवों को मोहित कर लिया था और उनसे अमृत भरा कलश लेकर देवताओं के हवाले कर दिया था, जिसे पीकर सभी देवता अमर हो गए। कहते हैं कि तभी से वैशाख शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोहिनी एकादशी के नाम से जाना जाने लगा।
मोहिनी एकादशी उपाय
मोहिनी एकादशी के दिन स्नान आदि कर भगवान विष्णु के मोहिनी स्वरूप तथा लक्ष्मी की विशेष पूजा अर्चना करें। विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ कर भगवान को तुलसी पत्र, फल, फूल, पीले वस्त्र, केसर का दूध आदि अर्पित करें। दूसरे दिन पारण से पूर्व भगवान विष्णु की पूजा कर ब्राह्मण को अन्न आदि का दान करें। कहा जाता है कि ऐसा करने से मोह माया से छुटकारा तथा सभी पाप नष्ट हो जाते हैं।