Margashirsha Purnima 2023: साल खत्म होने को महज कुछ ही दिन रह गए हैं। सभी को नए साल का बेसर्बी से इंतजार है। अगर आप अपने आने वाले नए साल को बेहतर और आर्थिक तंग से छुटकारा पाना चाहते हैं या इस साल काफी परेशानी झेली है तो इस साल के खत्म होने से पहले साल का आखिरी पूर्णिमा का व्रत जरूर रखें। इससे आपकी सारी परेशानिया खत्म हो जाएगी और आने वाला नया साल भी बेहतर रहेगा। अभी मार्गशीर्ष महीना चल रहा है। मार्गशीर्ष महीना का खास महत्व है। इस पूर्णिमा में स्नान दान और सतनारायण कथा सुनने से सभी प्रकार के कष्ट समाप्त हो जाते हैं।
कब है साल की आखिरी पूर्णिमा
इस साल का आखिरी पूर्णिमा का व्रत 26 दिसंबर दिन मांगलवार को रखा जाएगा। इस दिन कई ब्रह्म योग और शुक्ल युग का निर्माण होने जा रहा है जो इस पूर्णिमा को और भी खास बना रहा है। इस दिन अगर आप भगवान सतनारायण की पूजा आराधना करते हैं और साथ ही चंद्रमा को अर्घ देते हैं तो आपके जीवन में जितने भी ग्रह दोष हैं वह समाप्त हो जाएंगे। साथ ही सभी प्रकार के कष्ट समाप्त हो जाएंगे।
मार्गशीर्ष पूर्णिमा शुभ मुहूर्त
साल की आखिरी पूर्णिमा की तिथि 26 दिसंबर सुबह 3बजकर 56मिनट से शुरू होगा और अगले दिन 27 दिसंबर को सुबह 04 बजकर 05 मिनट में खत्म होगा। उदयातिथि के मुकाबिक, पूर्णिमा का व्रत 26 दिसंबर को रखा जाएगा। वहीं, भगवान सत्यनारायण की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 10 बजकर 32 मिनट से लेकर शाम 04 बजकर 16 मिनट तक रहने वाला है।
(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों और जानकारियों पर आधारित है, IBC24 किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें।)