Manokamna poori karne ka upaye By Pradeep Mishra: मध्य प्रदेश के मशहूर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों सुर्खियों में हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा अपने धार्मिक कथाओं के साथ-साथ घरेलू दिक्कतें के उपाय देने के लिए भी मशहूर है। उनके कई भक्त कुबेरेश्वर धाम में अपने दिक्कतों का निवारण पाने के लिए आते है। हाल ही में प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें पंडित मिश्रा ने हर मनोकामना को पूरा करने का उपाय बताआ है।
Manokamna poori karne ka upaye By Pradeep Mishra: वायरल वीडियो में पंडित मिश्रा कहते है कि किसी कामना के वस आप दिप लगाते है। या हमारे मन में कोई भाव उत्पन्न है और हम बाबा से उसे पूर्ण करने के लिए कहते है तो शिव मंदिर में लंबी बाती का दीप प्रदोष या फिर सोमवार की अष्टमी या सोमवार इसके अलावा शिवरात्री पर अपनी मनोकामना बाबा से निवेदन कर लगा सकते हो। लेकिन अगर कोई बहुत बड़ी बात हो या कार्य अटक रहा हो तो एख ही दीप में दो बाती शइवर और शक्ती के नाम से दो बाती एक साथ एक दीप में लगा सकते है। लेकिन जब कोई बड़ा काम हो तब लगा सकते है। इससे आपकी मनोकामना पूरी हो जाएगी।
ये भी पढ़ें- INDIA alliance meeting: पीएम मोदी डर गए इसलिए कर रहे ऐसा काम, INDIA गठबंधन की बैठक के दौरान खरगे का बड़ा बयान
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Kal Ka Rashifal: साल के आखिरी शनि प्रदोष व्रत के…
12 hours agoBalaji Aarti : जीवन होगा सार्थक, साथ ही होगी भगवान…
14 hours agoनए साल से इन लोगों को मिलेगी बड़ी सौगात, बुध…
23 hours ago