Maha Ashtami Upay: 9 अप्रैल 2024 से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई है। वहीं, 17 अप्रैल को रामनवमी मनाई जाएगी। नवरात्रि के नौ दिनों में देवी मां के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। वहीं, अष्टमी और नवमी तिथि पर कन्या पूजन का भी विधान है। यदि इस दिन आप मां दुर्गा को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आपको कुछ खास उपाय करने होंगे जिससे पूरे साल आप पर मां दुर्गा की कृपा बने रहेगी।
महाअष्टमी के दिन करें ये उपाय (Maha Ashtami Upay)
घर में सकारात्मकता बनाए रखने के लिए
महाअष्टमी के दिन मां दुर्गा की कपूर से आरती करें फिर इस कपूर की आरती को पूरे घर में घुमाएं। ये उपाय आपके घर को सकारात्मकता से भर देता है।
कष्टों से छुटकारा पाने के लिए
महाअष्टमी के दिन मां दुर्गा को लौंग की माला और लाल गुलाब के फूल की माला अर्पित करें। ऐसा करने से मातारानी आपके सभी कष्टों को दूर करेंगी। इसके साथ ही आपकी मनोकामना भी पूरी करेंगी।
सफलता प्रप्ति के लिए टोटके
मेहनत के बावजूद भी अगर आपको सफलता नहीं मिल पा रही है तो महाअष्टमी के दिन एक चांदी की कटोरी में कपूर और लौंग जलाकर पूरे घर में घुमाएं। यह उपाय नवमी तिथि के दिन भी कर सकते हैं। इससे आपके जीवन में आ रही सारी बाधाएं खत्म हो जाएंगी और आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी।
डूबे हुए धन को वापस पाने के लिए
यदि आपका धन अटका हुआ है या आपके हाथ में पैसा नहीं टिकता है तो डूबे हुए धन को पाने के लिए महाअष्टमी को एक गुलाब के फूल में कपूर जलाकर मां दुर्गा को अर्पित करें। इससे धन संबंधी सारी परेशानियां खत्म होंगी।
Ram Dhun : “रघुपति राघव राजा राम” ज़रूर सुनें एक…
11 hours agoShaniwar ke Upay: नए साल का पहला शनिवार आज.. शनि…
18 hours agoनए साल का पहला शनिवार इन राशियों के लिए रहने…
19 hours agoइस महीने जमकर पैसा कमाएंगे ये लोग, मकर संक्रांति से…
19 hours ago