Maa Siddhidatri ki Aarti Lyrics : नवरात्री के नवमें अर्थात अंतिम दिन ज़रूर पढ़ें सभी प्रकार की सिद्धियों को प्रदान करने वाली माँ सिद्धिदात्री की आरती

On the ninth day of Navratri, i.e. the last day, do read the Aarti of Maa Siddhidatri who grants all kinds of Siddhis

  •  
  • Publish Date - September 28, 2024 / 02:34 PM IST,
    Updated On - September 28, 2024 / 02:34 PM IST

Maa Siddhidatri ki Aarti Lyrics : माँ दुर्गाजी की नौवीं शक्ति का नाम सिद्धिदात्री हैं। उनके नाम का अर्थ इस प्रकार है: सिद्धि का अर्थ है अलौकिक शक्ति या ध्यान क्षमता, और धात्री का अर्थ है देने वाली या पुरस्कार देने वाली। ये सभी प्रकार की सिद्धियों को देने वाली हैं। नवरात्र-पूजन के नौवें दिन इनकी उपासना की जाती है। इस दिन शास्त्रीय विधि-विधान और पूर्ण निष्ठा के साथ साधना करने वाले साधक को सभी सिद्धियों की प्राप्ति हो जाती है। पुराणों में यहाँ तक बताया गया है कि भगवान शिव को भी अपनी सिद्धियां इन देवी की पूजा से ही प्राप्त हुई थीं। सिद्धिदात्री माता के कारण ही अर्धनारीश्वर का जन्म हुआ। इनका वाहन सिंह है। नवमी के दिन इनकी पूजा-उपासना कर कन्या पूजन करना चाहिए जिससे देवी सबसे अधिक प्रसन्न होती हैं। इनकी पूजा का मंत्र है “ॐ महालक्ष्मी विदमहे, विष्णु प्रियाय धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात।” एवं “या देवी सर्वभूतेषु लक्ष्मी रूपेण संस्थिता नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नेमो नमः।”

“या देवी सर्वभू‍तेषु माँ सिद्धिदात्री रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:”।
हे माँ! सर्वत्र विराजमान और माँ सिद्धिदात्री के रूप में प्रसिद्ध अम्बे, आपको मेरा बार-बार प्रणाम है। या मैं आपको बारंबार प्रणाम करता हूँ। हे माँ, मुझे अपनी कृपा का पात्र बनाओ।

Maa Siddhidatri ki Aarti Lyrics : आईये यहां पढ़ें माँ सिद्धिदात्री की आरती

जय सिद्धिदात्री तू सिद्धि की दाता
तू भक्तों की रक्षक तू दासों की माता,
तेरा नाम लेते ही मिलती है सिद्धि
तेरे नाम से मन की होती है शुद्धि

Maa Siddhidatri ki Aarti Lyrics
कठिन काम सिद्ध कराती हो तुम
हाथ सेवक के सर धरती हो तुम,
तेरी पूजा में न कोई विधि है
तू जगदंबे दाती तू सर्वसिद्धि है

Maa Siddhidatri ki Aarti Lyrics
रविवार को तेरा सुमरिन करे जो
तेरी मूर्ति को ही मन में धरे जो,
तू सब काज उसके कराती हो पूरे
कभी काम उस के रहे न अधूरे

Maa Siddhidatri ki Aarti Lyrics
तुम्हारी दया और तुम्हारी यह माया
रखे जिसके सर पैर मैया अपनी छाया,
सर्व सिद्धि दाती वो है भाग्यशाली
जो है तेरे दर का ही अम्बे सवाली

Maa Siddhidatri ki Aarti Lyrics
हिमाचल है पर्वत जहां वास तेरा
महानंदा मंदिर में है वास तेरा,
मुझे आसरा है तुम्हारा ही माता
वंदना है सवाली तू जिसकी दाता..।

—————

Read more : यहाँ पढ़ें

Navratri Maa Durga ke 9 Roop : जानिये माँ आदिशक्ति दुर्गा के नौ रूपों की अद्भुत गाथा एवं माँ के विभिन्न रूपों द्वारा पाए जाने वाले वरदान

शारदीय नवरात्री 2024 : नवरात्री के नौ दिन लगातार पढ़ें और सुनें श्री दुर्गा चालीसा का पाठ, मिलेगी खोयी हुई धन संपत्ति और सम्मान

Maa Durga Kavach : नवरात्री पर जरूर पढ़ें एक ऐसा गोपनीय रक्षा कवच जो हर स्थिति में करता है रक्षा,, बाँह थामे लगाता है नैय्या पार

Mahagauri Devi ki Aarti : नवरात्री के आठवें दिन ज़रूर पढ़ें देवी दुर्गा जी की आठवीं शक्ति एवं सौन्दर्य की देवी माँ गौरी की आरती

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp