Maa Laxmi। धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा जब बरसती है तो व्यक्ति रंग से राजा बन जाता है। वहीं जब मां लक्ष्मी रूठ जाती है तो मनुष्य को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। वहीं आज के समय हर व्यक्ति को धन की जरूरत होती है। हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी को धन और सुख-संपन्नता की देवी कह जाता है। ऐसी मान्यता है कि जिन घरों में मां लक्ष्मी का वास होता है वहां पर कभी किसी तरह का आर्थिक संकट नहीं आता है और घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है, लेकिन यदि माता लक्ष्मी रुष्ट हो जाएं तो व्यक्ति के बुरे दिन शुरू हो जाते हैं। तो चलिए जानते हैं मां लक्ष्मी के रूठन पर किस तरह के संकेत मिलते हैं।
साफ-सफाई न होने पर: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां लक्ष्मी उन्हीं घरों में वास करती है जहां पर हमेशा साफ-सफाई रहती है, जिन घरों में सफाई नहीं रहती है और घर के सामान इधर-उधर फैले हुए होते हैं वहां मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है।
मनी प्लांट के सूखने पर: मनी प्लांट के पौधे को घर के लिए बेहद शुभ माना जाता है। ऐसे में यदि आपके घर में मनी प्लांट सूखने लगता है तो यह भी माता लक्ष्मी की नाराजगी का एक संकेत हो सकता है।
रसोई में गंदी: जिन घरों में रसोई के स्थान पर गंदगी फैली हुई होती है या फिर रसोई के बर्तन रात के समय खाना खाने के बाद बिना साफ किए हुए पड़े रहते हैं वहां पर मां लक्ष्मी कभी भी वास नहीं करती हैं। ऐसे में रसोई घर में रात के समय कभी जूठे बर्तन नहीं छोड़ना चाहिए।
महिलाओं का अपमान करने पर: जो लोग महिलाओं का अनादर करते हैं और महिलाओं को भला-बुरा कहते हैं उनसे मां लक्ष्मी कभी भी प्रसन्न नहीं रहती है। ऐसे लोगों पर मां लक्ष्मी हमेशा क्रोधित रहती है।