March Ke Grah Gochar: शुक्र के दिशा परिवर्तन से बदल जाएगी भाग्य की तस्वीर.. कारोबार में जबरदस्त फायदा, इन राशियों के घर आ सकता हैं नन्हा मेहमान

  •  
  • Publish Date - March 3, 2024 / 06:44 AM IST,
    Updated On - March 3, 2024 / 06:44 AM IST

Luck of these zodiac signs will change with shukra ka rashi parivaratan: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 12 राशियों की कुल 360 डिग्री होती है। इस आधार पर प्रत्येक राशि 30 डिग्री की होती है। इसे भचक्र भी कहते हैं। सभी ग्रह एक निश्चित समय पर अपनी चाल बदलते रहते हैं। जिसे ग्रहों का राशि परिवर्तन अर्थात् गोचर (Gochar) कहा जाता है। ग्रहों के गोचर होने से हमारे जीवन में भी प्रभाव पड़ता है।

CG BJP Meeting Today: बीजेपी का आज राजधानी में बड़ा जमावड़ा.. पदाधिकारियों को सौंपी जाएगी ’11 में 11 पर जीत’ की जिम्मेदारी..

इस साल 14 मार्च, 2024 को सूर्य देव कुंभ राशि से मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। आने वाले मार्च के महीने में सूर्य राशि चक्र की अंतिम राशि मीन राशि में प्रवेश (Surya Gochar) करेंगे, सूर्य अपने मित्र गुरु की राशि में प्रवेश करेंगे, और मित्र के घर में हम सभी अच्छा महसूस करते हैं और शुभ फलदायक होते हैं उसी प्रकार सूर्य का मीन राशि में आगमन सभी के लिए शुभ फल प्रदान करने वाला होता है। सूर्य देव के राशि परिवर्तन (Surya Gochar) करने से कुछ राशि वालों का भाग्योदय होना तय है।

Luck of these zodiac signs will change with shukra ka rashi parivaratan: मेष राशि- व्यापार में बढ़ोतरी के साथ ही आर्थिक स्थिति मजबूत

वृषभ राशि -दौड़ धूप की अधिकता लेकिन रूके काम बनेंगे

मिथुन राशि -आपसी संपर्क बढ़ने के साथ ही प्रतिष्ठा होगी मजबूत

कर्क राशि – मानसिक अशांति के साथ धन खर्चे में बढ़ोतरी के आसार

सिंह राशि -पारिवारिक अशांति से मन अशांत रहेगा, प्रेम विवाह में सफलता के योग, संघर्ष बढ़ेगा

कन्या राशि – शत्रु कमजोर होंगे, मान-सम्मान में बढ़ोतरी

तुला राशि -बुद्धि और विचारों में उग्रता के चलते काम अधूरे रहेंगे

वृश्चिक राशि – मान सम्मान में धीरे-धीरे कमी

धनु राशि – फायदा होने के साथ ही प्रतिष्ठा में वृद्धि

मकर राशि – नए कार्य बनेंगे

कुंभ राशि – धन खर्चें की अधिकता रहेगी, संयम रखें

मीन राशि -मनोबल बनाए रखें कार्यों में सफलता, कारोबार में फायदे का योग

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें