मेष राशि : जीवनसाथी के साथ कुछ समय बिताना आपके रिश्तों के लिये अच्छा रहेगा। फोन पर आपकी किसी ऐसे व्यक्ति से बात होगी। आज आप किसी अनुभवी की राय लेकर कार्य करेंगे तो सफलता मिलेगी। इलेक्ट्रानिक कार्यों से जुड़े लोगों को आज अधिक धन लाभ होगा। luck of these zodiac signs will change and money will rain आज आप सोच-विचार में रहेंगे। माता को लाल चुनरी चढ़ाएं, विवाह में आ रही दिक्कते दूर होंगी।
मकर राशि : आज के दिन मां कालरात्रि की उपासना से आप हर तरह के भय, आदि से दूर रहेंगे। किसी उच्च अधिकारी से आपका संपर्क होने के कारण सरकारी कार्यों में फायदा होगा। घर के कार्यो को लेकर महिलाओं की जिम्मेदारियां बढ़ेगी। luck of these zodiac signs will change and money will rain with shree shani dev kripa ऑफिस के काम में आपको पूर्ण सफलता मिलेगी। अधिकारी लोग आपके काम से प्रभावित होंगे।
यह भी पढ़ें : “राहुल गांधी ने एजेंडा बदल दिया है, अब देश में चल रहा…” सीएम ने कही बड़ी बात
मीन राशि : आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है। आज नवरात्र के शुभ अवसर पर देवी कालरात्रि आपके जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ लायेंगी। आज शत्रु पक्ष आपसे दुरी बनाकर रहेगा। माता को लौंग अर्पित करें, पदोन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। आप बच्चों के साथ अधिक समय बितायेंगे। संतान आपकी बातों से प्रभावित होंगे।
Bhagwan ka Bhog : भगवान को भोग लगाते वक़्त भूल…
8 hours agoBhajan 2025 : “भला किसी का कर ना सको ……
12 hours agoMasik Durga Ashtami 2025 Date: कब मनाई जाएगी साल की…
11 hours agoनए साल के दूसरे दिन पलटेगी इन लोगों की किस्मत,…
18 hours ago