रायपुर: भगवान भोलेनाथ का प्रिय सावन का महीना अब समाप्त होने वाला है। इस साल 4 जुलाई से शुरू हुआ सावन माह 31 अगस्त को समाप्त हो जाएगा। (Luck Of These Zodiac Signs Will Be Rich On Last Sawan Somwar) इस बार सावन माह में अधिक मास लगने के कारण 8 सावन सोमवार का संयोग भी बना था। सावन के 7 सोमवार बीत चुके हैं। अब आठवां या आखिरी सावन सोमवार का व्रत 28 अगस्त 2023 को रखा जाएगा। ऐसे में महादेव को प्रसन्न करने के लिए भक्तों के पास सिर्फ एक सोमवार बचा हुआ है। आइए जानते हैं सावन के आखिरी सोमवार पर पूजा विधि के बारे में…
इस साल सावन महीने में प्रत्येक सोमावर विशेष रहा है। इससे पहले सातवें सावन सोमवार पर भी सोमवार के दिन नाग पंचमी थी और अब सावन के अंतिम सोमवार के दिन ही सोम प्रदोष व्रत का संयोग भी बन रहा है। सोम प्रदोष व्रत और सावन सोमवार व्रत दोनों ही शिवजी की पूजा के लिए समर्पित है। सावन के आखिरी सोमवार पर सावन पुत्रदा एकादशी व्रत का पारण होगा।
पंचांग के अनुसार, सोमवार 28 अगस्त 2023 को शाम 06:22 तक सावन मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि रहेगी। इसके बाद त्रयोदशी तिथि शुरू हो जाएगी। ऐसे में आप सुबह सोमवार व्रत की पूजा और शाम में प्रदोष व्रत का पूजा कर सकते हैं। इस दिन सुबह पूजा का मुहूर्त 09 बजकर 09 से दोपहर 12 बजकर 23 मिनट तक है। इसके बाद प्रदोष काल में पूजा का मुहूर्त शाम 06 बजकर 48 मिनट से रात 09 बजकर 02 तक रहेगा।
आखिरी सावन सोमवार पर ये 5 शुभ योग
आयुष्मान योग: सुबह 08:27 मिनट तक
सौभाग्य योग: सुबह 08: 27 मिनट से लेकर शाम 05:51 तक
सर्वार्थ अमृत सिद्धि योग: मध्यरात्रि 01:01 से
रवि योग: मध्यरात्रि 01:01 से
सोम प्रदोष व्रत: 8वें सावन सोमवार पर सोम प्रदोष व्रत का अद्भुत संयोग भी बन रहा है।
महादेव की कृपा से बदलेगा इन पांच राशि वालों का भाग्य, हर तरफ से होगी धन की वर्षा
पंचांग के अनुसार, इस साल सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा। इस साल श्रावण मास 59 दिनों का रहेगा। वहीं सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को पड़ा था।
पंचांग के अनुसार, 19 साल बाद ऐसा संयोग बना है कि सावन सोमवार के 8 व्रत रखे जाएंगे। इसका कारण है सावन माह में लगने वाला अधिक मास। श्रावण मास में सावन सोमवार के 4 और सावन अधिक मास के 4 सोमवार व्रत होंगे। सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई और आखिरी सोमवार 28 अगस्त को पड़ेगा। इस बार सावन 59 दिनों का रहेगा।