Luck of These Zodiac Sign Will Change and Money Will Rain

एक हफ्ते बाद बदल जाएगी तकदीर, सूर्य ग्रहण के बाद पांच इन राशि वालों के घर होने वाली है पैसों की बारिश

सूर्य ग्रहण के बाद पांच इन राशि वालों के घर होने वाली है पैसों की बारिश! Luck of These Zodiac Sign Will Change and Money Will Rain

Edited By :  
Modified Date: April 13, 2023 / 08:42 AM IST
,
Published Date: April 13, 2023 8:36 am IST

नई दिल्ली: Luck of These Zodiac Sign Will Change and Money Will Rain इंसान की जिंदगी में ग्रहों का बड़ा योगदान रहता है। ग्रहों के अनुसार ही राशियों में परिवर्तन देखने को मिलता है, जिसका सीधा असर इंसान की जिंदगी पर पड़ता है। वहीं, खगोलीय घटनाओं का भी राशि पर गहरा प्रभाव पड़ता है। साल 2023 में चार खगोलिय घटनाएं होनी है, जो इंसान की जिंदगी को प्रभावित करेंगे। ज्योतिषयों के अनुसार बताया जा रहा है कि इस सूर्यग्रहण के बाद कुछ खास राशियों में सकारात्मक असर देखने को मिलेगा। तो चलिए जानते हैं कि कौन-सी राशि को सूर्यग्रहण का लाभ प्राप्त होगा?

Read More: इस सूर्य ग्रहण चमकने वाली है इन 5 राशियों के जातकों की किस्मत, 19 साल बाद मेष राशि में सूर्य ग्रहण

Luck of These Zodiac Sign Will Change and Money Will Rain कब लगेगा सूर्य ग्रहण

ज्योतिषयों के अनुसार साल का पहला सूर्य ग्रहण होगा जो कि 20 अप्रैल को लगेगा। पंचांग के अनुसार यह सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार सुबह 7:04 से दोपहर 12:29 बजे तक रहेगा, लेकिन यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा।लिहाजा इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा। लेकिन इस दौरान सूर्यदेव मेष राशि में विराजमान रहेंगे। इस कारण इसका प्रभाव राशियों पर देखने को मिलेगा। क्योंकि सूर्य ग्रहण के बाद इसी राशि में सूर्य और गुरु की युति होने जा रही है।

Read More: सूर्य ग्रहण के बाद इन राशि वालों की ऐसे बदलेगी किस्मत कि ​कभी नहीं रहेगी पैसे की तंगी, घर होगी धन वर्षा

बदल जाएगी तकदीर

मेष : मेष राशि में ही चतुर्ग्रही योग का निर्माण होने जा रहा है, जो कि इस राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ रहेगा। इन जातकों को करियर में नए मौके मिलेंगे। करियर और आर्थिक स्थिति में बेहतरी आएगी। जोखिम ले सकते हैं।

मिथुन: चतुर्ग्रही योग मिथुन राशि वालों को जबरदस्‍त धन लाभ कराएगा। आय बढ़ने से आप राहत महसूस करेंगे। प्रमोशन हो सकता है। निवेश से लाभ होगा। जोखिम भरा निवेश भी लाभ दे सकता है। हालांकि निर्णय सोच-समझकर लें।

Read More: Surya Grahan 2023: इस दिन लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानिए भारत में कहां-कहां दिखेगा, देखिए सूर्य ग्रहण की दुर्लभ तस्वीरें

सिंह : चतुर्ग्रही योग सिंह राशि वालों को कामों में सफलता दिलाएगा। विदेश यात्रा के योग बनेंगे। परिवार में सुख-समृद्धि बढ़ेगी। करियर के मामले में अप्र‍त्‍याशित लाभ होगा। प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिल सकता है।

कर्क: चतुर्ग्रही योग कर्क राशि वालों को सफलता दिलाएगा। नौकरी करने वालों को तरक्‍की मिल सकती है। व्‍यापार के लिए भी अच्‍छा समय है। मुनाफा भी बढ़ेगा और व्‍यापार भी बढ़ेगा। बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा। वही मान-सम्‍मान बढ़ेगा।

धनु: धनु राशि के जातकों के लिए चतुर्ग्रही योग बहुत शुभ फल देगा। इन जातकों को भी करियर-व्‍यापार में लाभ होगा। संतान पक्ष से शुभ समाचार मिल सकता है।

Read More: surya grahan 2023: सूर्य ग्रहण इन 3 राशिवालों के लिए है बेहद शुभ, धन की होगी बारिश, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता, किस्मत के खुलेंगे दरवाजे

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक