Publish Date - May 19, 2023 / 08:57 AM IST,
Updated On - May 19, 2023 / 08:59 AM IST
रायपुर: Luck of These zodiac Sign Will Change and Money Will Rain With Shani Dev ji kripa हिंदू धर्म के करोड़ देवी देवताओं में सबसे खतरनाक देवता शनि देव का माना जाता है। शनिदेव को न्यायप्रिय और कर्म का फल देने वाले भगवान के तौर पर जाना जाता है। ऐसा कहते हैं कि अगर कर्म बुरे हों तो शनिदेव ऐसे इंसान को बेहद तकलीफ देते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि शनि हमेशा बुरे फल देने वाले होते हैं कई बार शनि के प्रकोप से अपार धन संपदा की भी प्राप्ती होती है। शास्त्र के जानकारों का मनाना है कि शनि जयंती के दिन भगवान शनिदेव करने मात्र से साढ़े साती से मुक्ति मिल सकती है। वैसे बता दें कि इस बार कल यानि 19 मई को शनि जयंती पड़ रही है।
Luck of These zodiac Sign Will Change and Money Will Rain With Shani Dev ji kripa ऐसी मान्यता है कि अच्छे कर्म करने वालों पर शनि देव की सदैव कृपा बनी रहती है और उनकी समस्त मनोकामनाएं पूरी होती है। जबकि बुरे कर्म करने वाले व्यक्ति को शनिदेव कठोर दंड देते है। शनि देव की कुदृष्टि से व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शनि जयंती के दिन कुछ उपायों को करने से शनिदेव प्रसन्न होकर अपना आशीर्वाद प्रदान करते हैं तो वहीं कुछ कार्य ऐसे हैं जिनको करने से वे रुष्ट हो सकते हैं,ऐसे कार्यों को इस दिन भूलकर भी न करें।