Rahu-Shukr ki Yuti/Lampat Yog: ज्योतिष शास्त्र में हर दिन किसी न किसी योग का निर्माण होता है, जिससे सभी 12 राशियों पर इसका सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। बता दें कि ज्योतिष शास्त्र में योग कई प्रकार के होते हैं, जिनमें से एक है लम्पट योग। बता दें कि यह योग राहु और शुक्र की युति से बनता है। कुंडली में जब शुक्र और राहु दोनों ग्रह एक ही राशि में स्थित हो तो लम्पट योग का निर्माण होता है। वहीं किसी भी व्यक्ति की कुंडली में यह योग अधिक प्रभावी है या कम इसका पता दोनों ग्रहों के बीच की दूरी से लगाया जाता है।
मिथुन राशि
राहु और शुक्र की युति से बनने जा रहा लंपट योग मिथुन राशि के जातकों के लिए लाभकारी साबित हो सकती है। आय में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी। नए सोर्स से आपको धन कमाने के मौके मिलेंगे। आपके सुख साधनों में वृद्धि होगी। आर्थिक पक्ष भी बहुत मजबूत होगा। निवेश से लाभ के योग बनेंगे।
तुला राशि
राहु और शुक्र का संयोग तुला राशि के जातकों को बेहद शुभ साबित होगा। आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। माता- पिता या उनके रिश्तेदार के जरिए लाभ मिल सकता है। साथ ही काम- कारोबार में अच्छा लाभ मिल सकता है।
मीन राशि
Rahu-Shukr ki Yuti/Lampat Yog: मीन राशि वाले जातकों के लिए राहु और शुक्र की युति शुभ फलदायी साबित हो सकती है। आपको काम- कारोबार में अच्छा लाभ मिल सकता है। जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उनको इस दौरान जॉब के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। आकस्मिक धनलाभ हो सकता है।