Aindra Yoga/Bharani Nakshatra: हिंदू धर्म में हर दिन का विशेष महत्व होता है। बता दें कि हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्फित होता है। कल शुक्रवार का दिन है। इस दिन धन की देवी लक्ष्मी की उपासना की जाती है। कल 16 फरवरी शुक्रवार को बुधादित्य योग ब्रह्म योग, ऐन्द्र योग और भरणी नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है, जिससे कल का दिन और खास रहने वाला है। वहीं, कल बनने जा रहे शुभ योग से कुछ ऐसी राशियां हैं जिन्हें खूब लाभ मिलेगा। कौनसी है वो ली राशियां आइए जानते हैं….
मिथुन राशि वालों के लिए कल का दिन आपके भाग्य में वृद्धि करेगा। चारो तरह से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। माता लक्ष्मी की कृपा निवेश से लाभ मिलने के संकेत मिल रहे हैं। अगर आप साझेदारी में बिजनस कर रहे तो कल आपको अच्छा लाभ मिल सकता है और पार्टनर के साथ भी आपके संबंध अच्छे बने रहेंगे।
कल का दिन तुला राशि के लोगों का भाग्य साथ देगा और आपके चारों तरफ खुशी का माहौल रहेगा। परिवार के सभी सदस्यों की खुशियां बढ़ेगी और कई दिनों से चली आ रही लेन-देन की कोई बड़ी समस्या हल हो सकती है। पर्याप्त मात्रा में धन हाथ लगेगा और आपकी समस्याएं दूर होंगी। विरोधियों का पराभव होगा। आपके लिए यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं। प्रणय संबंध बेहतर होंगे।
Aindra Yoga/Bharani Nakshatra: कल का दिन मकर राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है। मकर राशि वालों कल माता लक्ष्मी की कृपा से आय के नए स्रोत मिलेंगे और आपके द्वारा किए जा रहे कार्यों से सम्मान भी बढ़ेगा। संतान पक्ष से आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे आपका मन काफी प्रसन्न होगा।
इन राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है साल…
8 hours agoसाल का आखिरी दिन इन राशि के जातकों के जीवन…
19 hours agoKal Ka Rashifal: आज रात पलटी मारेगी इन राशियों की…
19 hours ago