Mangal Gochar 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह का अपना महत्व है। जब भी कोई ग्रह गोचर करता है, तो उसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों के जीवन पर देखने को मिलता है। 10 मई को मंगल ग्रह कर्क राशि में गोचर करने जा रहे हैं। मंगल को वीरता, साहस और शौर्य आदि चीजों का कारक माना जाता है। बता दें कि मंगल अपनी नीच राशि कर्क में गोचर करने जा रहे हैं। नीच में गोचर करने अशुभ योग दरिद्र योग बन रहा है।
Mangal Gochar 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस अशुभ योग के बनने से कई राशि के जातकों को विशेष रूप से सावधान रहने की सलाह दी जाती है। इस दौरान कई राशि के जातकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। जानें मंगल गोचर से बनने वाले दरिद्र योग से किन राशि वालों को विशेष रूप से सावधान रहना होगा। जानें इन राशियों के बारे में।
Mangal Gochar 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल के गोचर करने से दरिद्र योगका निर्माण हो रहा है। जो कि मिथुन राशि वालों के लिए कई मुश्किलें खड़ी कर सकता है। इस समय आप बेकार के कामों में उलझ सकते हैं। आमदनी कम और खर्च ज्यादा रहेगा। इतना ही नहीं, इस राशि के जातकों को कर्ज लेना पड़ सकता है। बिजनेस में इस समय किसी भी प्रकार से निवेश से बचें वरना आपको भारी नुकसान हो सकता है। किसी भी मामले में इस समय सोच समझ कर बोलें। शत्रु आप पर हावी हो सकते हैं।
Mangal Gochar 2023: बता दें कि मकर राशि के जातकों के लिए भी दरिद्र योग अशुभ साबित होगा। ऐसे में इस राशि के जातकों को थोड़ा सतर्क रहने की खास जरूरत है। इस समय कोई भी आपका फायदा उठा सकता है। या फिर यूं कह लें कि अपना उल्लू सीधा करने के लिए धोखा दे सकता है। ये अवधि आर्थिक स्थिति पर प्रभाव दिखाएगी। वैवाहिक जीवन में भी वाद-विवाद झेलने पड़ सकते हैं। इस समय शांत रहें। गुस्सा आपका रिश्ता खराब कर सकता है।
Mangal Gochar 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल के कर्क में गोचर मीन राशि की मुश्किलें बढ़ाएगा। इस दौरान बनने वाले दरिद्र योग से मीन राशि के जातकों को भी विशेष रूप से सावधान रहना होगा। इस समय मानसिक, शारीरिक और आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। कोई भी बड़ा फैसला सोच-समझकर लें या फिर घर के बड़ों से सलाह जरूर लें। कानूनी मामलों में न फंसे।
ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में सरकार, सीधे 10 हजार रुपए बढ़ जाएगी सैलरी