Grah Gochar: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार करीब 30 साल बाद नवरात्रि पर ग्रह और नक्षत्रों का दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है। 14 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण भी लगने जा रहा है। बुधादित्य योग और वैद्यति योग एक साथ बनेगा। सूर्य और बुध कन्या राशि में एक साथ विराजमान रहेंगे। जिसके कारण बुद्ध आदित्य योग का निर्माण हो रहा है। वहीं 16 अक्टूबर को शनि देव धनिष्ठा नक्षत्र के चौथे चरण में प्रवेश करेंगे। इसके बाद ही तुला राशि में सूर्य गोचर होने जा रहा है, इस राशि में बुध भी गोचर करेगा।
Grah Gochar: इस संयोग का असर सभी राशि के जातकों पर पड़ेगा किसी के लिए यह शुभ होगा तो किसी के लिए अशुभ होगा। इसका प्रभाव केवल एक दिन ही नहीं केवल नवरात्रि की शुरुआत से लेकर अक्टूबर माह के अंत तक कुछ राशि के जातकों को लाभ होगा। जीवन में सुख समृद्धि बढ़ेगी। सफलता के नए अवसर प्राप्त होंगे और जीवन में खुशहाली आएगी। आइए जानें ये लकी राशियां कौन-कौन सी हैं-
Grah Gochar: सिंह राशि के जातकों के लिए इस बार की नवरात्रि जीवन में खुशहाली लाएगी। मेहनत से किए गए कार्यों में सफलता मिलेगी। नौकरी की तलाश पूरी होगी। विवाह में आ रही बाधाएं समाप्त होगी।
Grah Gochar: मेष राशि के जातकों को पूरे नवरात्रि लाभ होगा। धन लाभ और सफलता के योग बन रहे हैं। मां दुर्गा की विशेष कृपा बरसेगी। लंबे समय से अटके हुए कार्य पूरे होंगे। सेहत से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।
Grah Gochar: तुला राशि के जातकों के लिए भी नवंबर का पूरा महीना बेहद शुभ रहने वाला है। तरक्की के योग बन रहे हैं। कोई अच्छी खबर मिल सकती है। घर-परिवार से नकारात्मकता दूर होगी। खुशहाली का आगमन होगा।
Grah Gochar: वृषभ राशि के जातकों के लिए भी ग्रह-नक्षत्रों का यह संयोग तरक्की और आर्थिक लाभ का अवसर प्रदान करेगा। तरक्की के नए द्वार खुलेंगे। कार्य क्षेत्र में प्रोमोशन मिलेगा। आय में वृद्धि हो सकती है। कारोबार में लाभ के योग बन रहे हैं।