Shash/Lakshmi Harshan Yoga

Shash/Lakshmi Harshan Yoga: मेष सहित इन राशियों के जातकों मिलने जा रहा शश और लक्ष्मी योग का लाभ, बढ़ेगा मान सम्मान, इन लोगों के रहना होगा सावधान

Shash/Lakshmi Harshan Yoga मिथुन सहित 4 राशियों को शश, लक्ष्मी योग से सफलता धन-वैभव-सम्मान, तुला रहें सावधान, जानें आज का भविष्यफल

Edited By :  
Modified Date: September 7, 2023 / 08:43 AM IST
,
Published Date: September 7, 2023 8:43 am IST

Shash/Lakshmi Harshan Yoga: ग्रहों की स्थिति की बात की जाए तो गुरु और राहु मेष राशि में विराजमान है। चंद्रमा वृषभ राशि में गोचर कर रहे हैं। शुक्र कर्क राशि में बैठे हैं जबकि सूर्य सिंह राशि में विराजमान है। बुध सिंह राशि में वक्री अवस्था में गोचर कर रहे हैं। मंगल कन्या राशि में है। तुला राशि में केतु बैठे हैं और शनि वक्री अवस्था में कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं। गुरु एक बार फिर से वक्री गति चल रहे हैं।

मेष – Shash/Lakshmi Harshan Yoga
– धन का आगमन बढ़ेगा
– कुटुंबुजनों में वृद्धि होगी
– वाणी पर नियंत्रण रखना आवश्यक होगा
– मित्र आपके शत्रु बनने की कोशिश कर सकते हैं
– खर्च भरा दिन रहेगा
– बढ़ते खर्च से समस्या हो सकती है
– परिवार में कुछ समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आज वह दूर हो सकती है।

वृषभ- Shash/Lakshmi Harshan Yoga
– वृषभ राशि के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा
– योजना बनाने में सफल रहेंगे
– मन में गलत विचार न आने दे
– कार्य क्षेत्र में किसी साथी से सलाह और मशवरा ले सकते हैं
– किसी सदस्य को घर से दूर नौकरी के लिए जाना पड़ सकता है
– क्षेत्र में आज प्रतिद्वंद्वी के बढ़ाने की आशंका है
– स्वास्थ्य में सुधार होगा
– प्रेम की स्थिति अच्छी है
– संतान की स्थिति अच्छी है।
– मन चंचलता का शिकार हो सकता है।

मिथुन – Shash/Lakshmi Harshan Yoga
– मिथुन राशि वाले का स्वास्थ्य मध्यम रहेगा
– सर दर्द और नेत्र पीड़ा से पीड़ित रहेंगे
– प्रेम की स्थिति अच्छी है
– संतान की स्थिति में सुधार हो रहा है
– व्यापारिक दृष्टि से आज का दिन उत्तम कहा जा सकता है
– आज रचनात्मक कार्यों से जुड़ेंगे
– सुख सुविधा की वस्तुओं पर धन व्यय करेंगे
– विवाह प्रस्ताव पर मोहर लगा सकती है
– कोई बड़ी डील फाइनल कर सकते हैं।

कर्क- Shash/Lakshmi Harshan Yoga
– कर्क राशि के लिए आज बुद्धि और विवेक से निर्णय लेने का दिन है
– आत्मविश्वास में वृद्धि होगी
– मन मुताबिक लाभ मिलने से प्रसन्नता रहेगी
– छात्रों को पढ़ाई लिखाई पर फोकस करना होगा
– व्यापार में किसी के बहकावे में आकर कोई भी निर्णय लेने से बचाना सही रहेगा
– अन्यथा बड़ा नुकसान लग सकता है
– आज नौकरी में प्रमोशन के आसार बनते नजर आ रहे हैं
– शुभ समाचार की प्राप्ति होगी।

सिंह- Shash/Lakshmi Harshan Yoga
– सिंह राशि वाले के लिए स्वास्थ्य अच्छा रहेगा
– प्रेम की स्थिति अच्छी है
– व्यापारिक दृष्टिकोण से समय अच्छा कहा जा सकता है
– नए व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं
– आज सिंह राशि के लिए दिन उत्तम रहने वाला है
– कुछ अच्छे लोगों से मुलाकात हो सकती है।
– रुके हुए काम में वृद्धि मिलेगी।

कन्या- Shash/Lakshmi Harshan Yoga
– कन्या राशि वाले का आज भाग्य साथ देगा
– परिस्थिति अनुकूल हो रही है
– रुका हुआ काम चल पड़ेगा
– स्वास्थ्य की स्थिति फिलहाल मध्य रहने वाली है
– आज अपने ऊपर विशेष ध्यान दें
– लोगों के बहकावे में आ सकते हैं
– सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी
– आर्थिक स्थिति मजबूत होगी
– कम को बेहतर करने की कोशिश करेंगे
– अगर कुछ परेशान हो रहे हैं तो आज आपकी वह इच्छा पूरी हो सकती है।

तुला- Shash/Lakshmi Harshan Yoga
– परिवार के सदस्यों के साथ खुशी वाले पल व्यतीत करेंगे।
– जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा
– भरपूर मात्रा में प्यार मिलेगा
– नौकरी पैसा वाले जातकों को आज सावधान रहना होगा
– किसी के बहकावे में कोई गलत निर्णय लेकर आगे बढ़ सकते हैं
– भविष्य में जिसका नुकसान उठाना पड़ सकता है
– स्थिति प्रतिकूल बनी हुई है
– चोट लगने के आसार हैं।

वृश्चिक- Shash/Lakshmi Harshan Yoga
– वृश्चिक राशि वाले के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा
– लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे होंगे
– कोई काम अटका हुआ है तो आज पूरा हो सकता है
– आज कार्यक्षेत्र में लोग आपकी मदद के लिए आगे आएंगे
– आज आपके कार्य की प्रशंसा हो सकती है
– इसके साथ ही प्रमोशन और वेतन वृद्धि का लाभ भी मिल सकता है
– यात्रा की प्लानिंग कर सकते हैं
– परेशानी दूर होगी
– नौकरी की स्थिति मजबूत होने वाली है
– प्रेम संतान की स्थिति अच्छी है।

धनु- Shash/Lakshmi Harshan Yoga
– धनु राशि के लिए स्वास्थ्य नरम गरम रहेगा
– प्रेम की स्थिति अच्छी है
– संतान की स्थिति अच्छी है
– व्यापार अच्छा चल रहा है
– शत्रुओं पर विजय हासिल करेंगे
– आज थोड़ी परेशानी भरा दिन हो सकता है
– हालांकि कार्यों को पूरा करेंगे
– पारिवारिक मामले के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है
– तरक्की के मार्ग में आ रही बाधा समाप्त होगी।

मकर- Shash/Lakshmi Harshan Yoga
– मकर राशि के लोगों के लिए आज साझेदारी में काम करना अच्छा रहेगा।
– परिवार के सदस्यों का साथ मिलेगा।
– छात्रों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्या का समाधान मिल सकता है
– आज महत्वपूर्ण निर्णय रोक कर रखे
– कोई भी निर्णय लेने से बचे
– आज आपके लिए बेहतर दिन साबित हो सकता है।

कुंभ- Shash/Lakshmi Harshan Yoga
– भूमि और वहां की खरीदारी करेंगे
– स्वास्थ्य नरम गरम रहेगा
– प्रेम की स्थिति अच्छी है
– संतान की स्थिति अच्छी है
– समस्या भर दिन रह सकता है
– सावधान रहने की आवश्यकता है
– रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी मिल सकती है।

मीन- Shash/Lakshmi Harshan Yoga
– मीन राशि के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा
– स्वास्थ्य को लेकर कुछ परेशानी आ सकती है
– पदोन्नति और इंक्रीमेंट के आसान नजर आ रहे हैं
– कार्यक्षेत्र में आपके कार्यों के प्रशंसा होगी
– प्रमोशन का लाभ मिल सकता है
– इसके साथ ही वरिष्ठ आपको कोई नई जिम्मेदारी सौंप सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers