Rajbhang /Budhaditya Rajyog: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों, नक्षत्रों और राशियों का बड़ा महत्व माना जाता है। हर ग्रह एक निश्चित समय पर राशि बदलता है और इस दौरान अगर कोई ग्रह उस राशि में मौजूद हो तो दो ग्रहों की युति बनती है और इस दौरान राजयोग का भी निर्माण होता है, जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। इसी कड़ी में अब सावन के महीने में 2 खास राजभंग और बुधादित्य राजयोग बनने जा रहे है, जिससे 6 राशियों पर कृपा बरसेगी। ज्योतिष के अनुसार, शुक्र व सूर्य की युति से कर्क राशि में राजभंग योग बन रहा है। वही सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य राजयोग का निर्माण होने वाला है।
Rajbhang /Budhaditya Rajyog: जब कुंडली के केंद्र त्रिकोण स्वामी ग्रहो के बीच आपस में युति या स्थान परिवर्तन सम्बन्ध बनता है, तो जातक की कुंड़ली में राजयोग बनता है। ग्रहों के बीच बनने वाला किसी भी तरह का शुभ योग भी राजयोग के समान माना जाता है। वहीं किसी केंद्र के स्वामी के उच्च, स्वराशि या वर्गोत्तम होकर त्रिकोण में होने पर, त्रिकोण के स्वामी के उच्च, स्वराशि, वर्गोत्तम होकर केंद्र में मौजूद होने पर भी वह ग्रह राजयोगकारक माना जाता है। अन्य कोई भी शुभ योग जब जातक की कुंडली में बनता है, तो वह राजयोग की तरह फल देता है। वहीं केंद्र त्रिकोण के स्वामियों के बीच बनने वाला योग मुख्य रूप से राजयोग माना जाता है।
Rajbhang /Budhaditya Rajyog: राजभंग राजयोग तुला राशि के जातकों के लिए शुभ साबित सिद्ध हो सकता है। छात्रों को करियर में सफलता मिलने के यो है। नौकरी वालों के लिए समय अनुकूल रहेगा। प्रमोशन और इंक्रीमेंट हो सकता है या नई नौकरी के ऑफर आ सकते है।। व्यापारियों को धनलाभ हो सकता है। नए नए अवसर मिलेंगे। जो प्रतियोगी छात्र हैं, उनको इस समय किसी परीक्षा में सफलता मिल सकती है। सरकारी क्षेत्र में भी बड़ा लाभ होने के योग बन रहे हैं।
Rajbhang /Budhaditya Rajyog: जातकों के लिए राजभंग राजयोग फल देने वाला साबित हो सकता है। नौकरी पेशा लोगों के लिए समय अनुकूल रहेगा। प्रमोशन और इंक्रीमेंट मिल सकता है। जूनियर और सीनियर अधिकारियों का साथ मिल सकता है। आत्मविश्वास में वृद्धि ,सामाजिक और धार्मिक कार्यों में रुचि और समाज में मान सम्मान प्रतिष्ठा बढ़ सकती है। शादीशुदा लोगों के लिए समयावधि उचित है। जीवनसाथी के साथ घूमने का प्लान बन सकता है । व्यापार और निवेश के लिए अच्छा समय है। पार्टनरशिप के काम में लाभ मिलने के संकेत है।
Rajbhang /Budhaditya Rajyog: इस राजयोग से तरक्की के मार्ग खुलेंगे। हर क्षेत्र में सफलता दिला सकती है। भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। पुराने निवेश से अच्छा लाभ मिलेगा और आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है।। नौकरी पेशा को अच्छे अवसर प्राप्त होंगे कोई वाहन या प्रापर्टी खरीद सकते हैं। इस समय किसी तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं।
Rajbhang /Budhaditya Rajyog: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आदित्य का मतलब सूर्य से होता है इस तरह से जब कुंडली में सूर्य और बुध दोनों ग्रह एक साथ मौजूद हों तो बुधादित्य योग बनता है। बुधादित्य योग कुंडली के जिस भाव में मौजूद रहता है उसे वह मजबूत बना देते है। कुंडली में बुध और सूर्य के एक साथ होने पर विशेष फल की प्राप्ति होती है। वही सौरमंडल में सूर्य के सबसे नजदीक बुध ग्रह ही होता है, ऐसे में कुंडली में बुध और सूर्य ज्यादातर समय एक साथ ही दिखाई देते हैं।जब किसी व्यक्ति की कुंडली में बुधादित्य योग बनता है उसे धन, सुख-सुविधा, वैभव और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है।
Rajbhang /Budhaditya Rajyog: बुधादित्य राजयोग मीन राशि के जातकों को शुभ साबित हो सकता है। साहस और पराक्रम में वृद्धि हो सकती है। कोर्ट- कचहरी के मामलों में सफलता मिल सकती है। आकस्मिक धनलाभ के प्रबल योग बनेंगे। व्यापारियों के लिए समय अनुकूल है, व्यापार में अच्छा लाभ हो सकता है। वहीं अगर आप नौकरपेशा हैं तो आपका प्रमोशन हो सकता है।
Rajbhang /Budhaditya Rajyog: बुधादित्य राजयोग बनने से आप लोगों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि यह योग आपकी राशि से कर्म भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में तरक्की मिल सकती है। कोई बड़ी योजना सफल हो सकती है। वहीं जो कारोबारी लोग हैं, उनको इस समय अच्छा लाभ हो सकता है। नया कारोबार शुरू कर सकते हैं। जो लोग पैतृक व्यापार करते हैं, उनको लाभ हो सकता है। वहीं इस समय नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है।
Rajbhang /Budhaditya Rajyog: आप लोगों को सूर्य और बुध की युति लाभदायक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से लग्न भाव में बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो सकती है। इस दौरान आपको जीवनसाथी का साथ मिलेगा। वहीं इस अवधि में आपके रुके हुए काम बनेंगे। अगर आप नया काम शुरू करना करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं। वहीं जो बेरोजगार लोग हैं, उनको नौकरी इस अवधि में मिल सकती है। साथ ही इस समय आफको पार्टनरशिप के काम में लाभ हो सकता है।
ये भी पढ़ें- नूंह हिंसा के बाद उपद्रवियों ने गुरुग्राम मचाया तांडव, कई दुकानों में की आगजनी
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Rashifal 10 January 2025 : आज इन 4 राशियों का…
16 hours ago