Rahu Gochar: इस साल के अंत तक कई महत्वपूर्ण ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। वर्ष की शुरुआत में जहां शनि और गुरु गोचर कर चुके हैं तो वहीं, अब राहु के राशि परिवर्तन का समय नजदीक आ रहा है। ज्योतिष पंचांग के अनुसार, 30 अक्टूबर 2023 तक पाप ग्रह राहु मेष राशि में विराजमान रहेगा इसके बाद वह मीन राशि में प्रवेश कर जाएगा। मेष राशि में राहु के विराजमान होने से सभी 12 राशियों पर अलग-अलग प्रकार से प्रभाव पड़ेगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिस जातक की कुंडली में राहु प्रबल स्थिति में होता है, उन्हें सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होती है। वहीं, जिस कुंडली में राहु नीच स्थिति में होता है, उन राशियों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
राहु गोचर से 4 राशियों को मिलेगा लाभ
मेष राशि
Rahu Gochar: राहु के मीन राशि में प्रवेश से मेष राशि के जातकों को काफी फायदा मिलेगा। मेष राशि के जातकों को धन लाभ होगा, जिससे साल के अंत तक आते-आते उनकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत हो जाएगी। नौकरीपेशा करने वाले लोगों के लिए भी यह गोचर फायदेमंद रहेगा। नौकरी में तरक्की मिलेगी, जिससे मान-सम्मान में वृद्धि होगी।
कर्क राशि
Rahu Gochar: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, राहु गोचर से कर्क राशि वालों को कई तरह के शुभ परिणाम प्राप्त होंगे। इस राशि वालों के लंबे समय से अटके हुए काम पूरे होंगे। राहु आपके नया घर और वाहन खरीदने का सपना पूरा करने में मदद करेंगे। कारोबारी बिजनेस में मुनाफा कमाएंगे।
सिंह राशि
Rahu Gochar 2023: सिंह राशि के जातकों के लिए राहु गोचर शुभ माना जा रहा है। इस दौरान वह आसानी से लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही गोचर की अवधि में किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। इसदौरान खर्चों में बढ़ोतरी होगी, लेकिन समय के साथ इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है। राहु के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए शिवलिंग पर जल जरूर अर्पित करें।
मीन राशि
Rahu Gochar: राहु अक्टूबर 2023 में मीन में प्रवेश करेंगे। ऐसे में इस राशि के लोगों को भी काफी फायदा मिलने की संभावना है। करियर में तरक्की के योग बनेंगे, जिससे आर्थिक स्थिति काफी बेहतर हो जाएगी। इस दौरान अगर आपका कहीं पैसा अटका हुआ है तो वह भी वापस मिलने की संभावना है।
(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों और जानकारियों पर आधारित है, IBC24 किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें।)
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Aaj Ka Rashifal: गणेश जी की पूजा से दूर होगी…
4 hours agoKal Ka Rashifal: इन पांच राशियों के लिए लक्की साबित…
15 hours agoसुकर्मा योग से चमकेगी मिथुन समेत इन पांच राशि के…
16 hours ago