Mars Sun Conjunction: ज्योतिष में ग्रहों और नक्षत्र का बड़ा महत्व माना जाता है। हर एक ग्रह एक निश्चित समय के बाद राशि बदलता है, इससे राजयोग और ग्रहों की युति बनती है, जिसका मानव जीवन, पृथ्वी और 12राशियों पर शुभ अशुभ प्रभाव पड़ता है। हाल ही में सूर्य ने कन्या राशि में प्रवेश किया है और मंगल पहले से ही कन्या में विराजमान है, ऐसे में कन्या राशि में दोनों ग्रहों की युति बनी है, जिससे 3 राशियों को बेहद लाभ मिलेगा। खास बात ये है कि अक्टूबर में फिर तुला राशि में सूर्य मंगल की युति बनेगी जिससे कई राशियों को विशेष लाभ मिलेगा।
Mars Sun Conjunction: ज्योतिष के मुताबिक, वर्तमान में मंगल ग्रह कन्या राशि में विराजमान है और अगले महीने 3 अक्टूबर 2023 को मंगल का राशि परिर्वतन होगा।ग्रहों के योद्धा और सेनापति मंगल 03 अक्टूबर 2023 की शाम को तुला राशि में गोचर करेंगे। इसके पश्चात, 13 अक्टूबर को स्वाति नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और 1 नवंबर को विशाखा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। वहीं, 16 नवंबर को वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे।वही 18 अक्टूबर को ग्रहों के राजा सूर्य तुला में प्रवेश करेंगे, जिससे फिर दोनों ग्रहों की युति बनेगी।
Mars Sun Conjunction: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, सूर्य देव तेज, यश, वैभव और सकारात्मक शक्ति के देवता के प्रतीक हैं। वही मंगल प्रमुख और शक्तिशाली ग्रह माना गया है। यह एक क्रूर ग्रह है, जो आक्रामकता, साहस और ऊर्जा का कारक माना जाता है। वहीं सूर्य ग्रह मान-सम्मान, यश, बल, गौरव का प्रतीक हैं। जब सूर्य-मंगल की युति होती है, तो जातक के जीवन पर इसका सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रभाव पड़ता हैं। सूर्य और मंगल दोनों ग्रहों को ज्योतिष में महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है। कुंडली में सूर्य-मंगल की युति कुंडली में होने पर जातक अत्यधिक ऊर्जावान और महत्वाकांक्षी बनता है।
Mars Sun Conjunction: सूर्य और मंगल की युति जातकों के लिए लाभकारी साबित होगी। पुराने निवेश से लाभ मिल सकता है। व्यापारियों के लिए समय अनुकूल रहेगा, आयत निर्यात के व्यापार से जुड़े लोगों को अच्छा लाभ हो सकता है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को जॉब मिल सकती है। व्यापार इलेट्रोनिक्स, प्रापर्टी से जुड़ा हुआ है, तो आपको अच्छा लाभ हो सकता है। वहीं रुके और अटके काम को गति मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। सेहत को लेकर सावधानी रखने की आवश्यकता है। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा।
Mars Sun Conjunction: मंगल और सूर्य का कन्या राशि में संयोग हर क्षेत्र में लाभकारी हो सकता है। आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। फंसा हुआ पैसा मिलेगा। कारोबारियों के लिए समय अनुकूल रहेगा।व्यापार में निवेश से अच्छा लाभ मिलेगा मंगल ग्रह के प्रभाव से जातकों को नौकरी के अवसर मिलेंगे। धन लाभ होगा। लंबे समय से अटके हुए काम पूरे होंगे। नौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे। संतान की ओर से कोई खुशखबरी मिल सकती है। । परिवार के लोगों से सहयोग प्राप्त होगा। कार्यक्षेत्र में लाभ होने की संभावना है।
Mars Sun Conjunction: मंगल और सूर्य का कन्या राशि में संयोग मेष राशि के जातकों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। आपको कार्य-कचहरी के मामलों में सफलता मिलने के आसार हैं। काम-कारोबार में आशातीत सफलता मिल सकती है। साथ ही रुका हुआ वापस आने के योग हैं। आय में वृद्धि होगी। आपके कार्यों के प्रशंसा की जाएगी। किसी बड़े काम में सफलता मिल सकती है। शत्रुओं पर विजय हासिल होगी। आपको चोट-दुर्घटना से बच कर रहना चाहिए। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा।