शुक्र और बुध चमकाएंगे इन 3 राशियों की किस्मत, बनने जा रहा ये खास राजयोग, होगा लाभ ही लाभ

Laxmi Narayan rajyog/budh shukra Yuti 3 राशियों के लिए साबित होगा यह खास राजयोग, पदोन्नति-नौकरी के मिलेंगे अवसर, सफलता-धनलाभ के प्रबल योग

  •  
  • Publish Date - August 15, 2023 / 08:36 AM IST,
    Updated On - August 15, 2023 / 08:36 AM IST

Laxmi Narayan rajyog/budh shukra Yuti: ज्योतिष के अनुसार हर ग्रह एक निश्चित समय पर राशि बदलता है, जिससे युति और राजयोग का निर्माण होता है। दूसरे शब्दों में कहे तो किसी भी राशि में एक साथ दो ग्रहों का होना युति कहलाता है। इसी कड़ी में शुक्र और बुध से लक्ष्मी नारायण राजयोग का निर्माण हुआ है। शुक्र को भौतिक सुख-सुविधाओं, सौंदर्य और यश का कारक तो बुध ग्रह को बुद्धि, तर्क शक्ति और बिजनेस का कारक माना जाता है। इस योग से जातकों को धन संपत्ति के साथ करियर और कारोबार में बड़ा लाभ मिलेगा।

क्या होता है लक्ष्मी नारायण राजयोग

Laxmi Narayan rajyog/budh shukra Yuti: ज्योतिष में जब कुंडली में शुक्र ग्रह और बुध ग्रह की युति बनती है अर्थात् लग्न कुंडली में जब ये दोनों ही ग्रह एकसाथ होकर कुंडली के किसी अच्छे भाव में योगकारक होते हैं और साथ में अंशबल भी सही हो और षडबल से भी अगर मजबूत हो जाएँ तो यह लक्ष्मी नारायण योग बनता है। ज्योतिष में शुक्र को भौतिक सुख-सुविधाओं, सौंदर्य और यश का कारक तो बुध ग्रह को बुद्धि, तर्क शक्ति और बिजनेस का कारक माना जाता है, ऐसे में इस योग से जातकों को धन संपत्ति के साथ करियर और कारोबार में बड़ा लाभ मिलता है।

3 राशियों के लिए लकी साबित होगा ये राजयोग
सिंह राशि

Laxmi Narayan rajyog/budh shukra Yuti: लक्ष्मी नारायण राजयोग का बनना नए मार्ग खोलने वाला साबित हो सकता है।इस राजयोग से शुभ फल मिलेंगे।साहस और आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी। अपनी बातों से लोगों को प्रभावित करने में सफल होंगे, व्यक्तित्व में निखार आएगाजीवनसाथी के साथ रिश्ते काफी अच्छे रहेंगे। जातकों का स्वास्थ्य भी बरकरार रहेगा। वहीं आय में बढ़ोत्तरी के योग बनने के संकेत है।

धनु राशि

Laxmi Narayan rajyog/budh shukra Yuti: लक्ष्मी नारायण राजयोग का बनना लकी साबित होने वाला है। शुक्र और बुध की युति से भाग्य का साथ मिल सकता है।प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए समय बेहद अनुकूल है, सफलता मिलने के योग है। इस समय आपके घर या परिवार में कोई धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है। साथ ही इस समय आप किसी धार्मिक या अन्य यात्रा पर भी जा सकते हैं। विदेश यात्रा के योग बनेंगे। किसी तीर्थ स्थान की यात्रा की योजना बनेगी। सीनियर और बॉस से अच्छा सहयोग मिलेगा। पार्टनरशिप में बिजनेस करने वालों के लिए भी समय खास रहेगा। आप किसी प्रॉपर्टी या जमीन में निवेश करने का फैसला भी कर सकते हैं।

वृश्चिक राशि

Laxmi Narayan rajyog/budh shukra Yuti: लक्ष्मी नारायण राजयोग का बनना शुभ साबित हो सकता है। करियर, नौकरी और व्यापार के लिए समय अनुकूल है। काम- कारोबार में सफलता मिलने के योग बनेंगे। बेरोजगारी को नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकते हैं, नौकरी वालों के लिए आगे बढ़ने के चांस है। धन का विस्तार करने के लिए अच्छा समय है। व्यापारियों को व्यापार में लाभ मिलेगा, धन के आगमन के रास्ते खुलेंगे। कारोबार का विस्तार भी हो सकता है। पिता का भी सहयोग प्राप्त होगा, परिवार में अच्छा माहौल रहेगा।

बुध-शुक्र उदय भी 6 राशियों के लिए लकी

Laxmi Narayan rajyog/budh shukra Yuti: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह उदय होने जा रहे हैं, जिससे सिंह, वृषभ और तुला राशि वालों के लिए शुभ होगा। इससे कार्यों में सफलता, धनलाभ, पदोन्नति, व्यापार में तरक्की और यात्रा के योग बनेंगे।वही शुक्र ग्रह को विलासता, धन, वैभव, भौतिक सुख, ऐश्वर्य का कारक माना जाता है, जो 18 अगस्त को उदय होने जा रहे हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन और सभी राशियों पर देखने को मिलेगा। खास करके मकर मीन मिथुन को बहुत लाभ मिलेगा और भाग्योदय के प्रबल योग बनेंगे।

(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों और जानकारियों पर आधारित है, IBC24 किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें