इस योग से जातकों को धन संपत्ति के साथ करियर और कारोबार में मिलेगा बड़ा लाभ, बनने जा रहा ये खास राजयोग

Laxmi Narayan rajyog 25 जुलाई को बनेगा यह खास राजयोग, इन राशियों की चमकेगी किस्मत, करियर-निवेश में लाभ, सफलता-नौकरी और धनलाभ के योग

  •  
  • Publish Date - July 6, 2023 / 08:59 AM IST,
    Updated On - July 6, 2023 / 08:59 AM IST

Laxmi Narayan rajyog: हर व्यक्ति के जीवन में ग्रहों का काफी प्रभाव पड़ता है। किसी की किस्मत चमकती है तो कई लोगों को कुछ दिन के लिए सतर्कता बरतनी पड़ती है। जुलाई में एक साथ कई बड़े राजयोग बनने वाले है, जिससे कई राशियों की किस्मत चमकने वाली है। ज्योतिष के अनुसार हर ग्रह एक निश्चित समय पर राशि बदलता है, जिससे युति और राजयोग का निर्माण होता है। दूसरे शब्दों में कहे तो किसी भी राशि में एक साथ दो ग्रहों का होना युति कहलाता है ऐसी ही एक युति जुलाई के तीसरे सप्ताह में बनने जा रही है, जिससे लक्ष्मी नारायण योग बनेगा, जो कई राशियों के लिए बेहद ही शुभ साबित होगा।

बनने जा रहे ये राजयोग

Laxmi Narayan rajyog: ज्योतिष के मुताबिक, 25 जुलाई को शुक्र-बुध की युति से लक्ष्मी नारायण योग बनने वाला है। 25 जुलाई से सिंह रा​शि में शुक्र और बुध की युति होने जा रही है, जिससे यह लक्ष्मी नारायण योग बनेगा। यह 7 अगस्त तक रहेगी। इसके बाद 7 अगस्त को सुबह 10:37 बजे ​शुक्र कन्या राशि में गोचर करेगा और यह लक्ष्मी नारायण योग खत्म हो जाएगा। इस योग से जातकों को धन संपत्ति के साथ करियर और कारोबार में बड़ा लाभ मिलेगा।

Laxmi Narayan rajyog: खास बात ये है कि इस दौरान मंगल और शुक्र की भी युति बनेगी। ज्योतिष के मुताबिक, 7 जुलाई को शुक्र कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में गोचर करेंगे, तब मंगल और शुक्र की युति से लग्न भंग योग बनेगा। शुक्र ग्रह 23 जुलाई 2023 को सिंह राशि में प्रातः 6:00 बजे वक्री अवस्था होंगे, उसी वक्री चाल में 7 अगस्त की प्रातः 11:30 तक रहेंगे फिर कर्क राशि में वापस लौट जाएंगे।

इन राशियों पर अच्छा प्रभाव
मिथुन राशि

Laxmi Narayan rajyog: लक्ष्मी नारायण योग मिथुन राशि के जातकों के लिए सकारात्मक साबित हो सकता है। धन लाभ हो सकते हैं। पुराने कर्ज से मुक्ति मिल सकती है। शुक्र और बुध के सकारात्मक प्रभाव से करियर में भी तरक्की के योग बनेंगे।नौकरीपेशा लोगों के लिए 25 जुलाई से 7 अगस्त तक का समय अच्छा रहेगा। वर्कप्लेस पर आपके काम की प्रशंसा होगी और लोग आपसे प्रभावित भी होंगे। बिजनेस से जुड़े जातकों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा।

कन्या राशि

Laxmi Narayan rajyog: जातकों पर लक्ष्मी नारायण योग शुभ साबित होगा। आय में वृद्धि के प्रबल योग है। किस्मत मेहरबान रहेगी। बिजनेस में भी मुनाफे के अवसर मिलेंगे और कोई शुभ समाचार मिल सकता है। प्रॉपर्टी से जुड़े वाद-विवाद में आपको सफलता मिल सकती है। धन लाभ के भी योग बनेंगे।पुराने निवेश से लाभ के आसार हैं।इस दौरान आप अपने परिवार के लिए काफी कुछ करने के लिए बहुत ही जरूरी फैसले ले सकते हैं। वहीं संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है। साथ ही शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में लाभ हो सकता है।

तुला राशि

Laxmi Narayan rajyog: लक्ष्मी नारायण योग आपकी राशि के जातकों के लिए वरदान सिद्ध हो सकता है। भाग्य प्रबल होगा। बिजनेस में मुनाफा मिलेगा। नौकरीपेशा लोगों के आय में भी वृद्धि होगी।खर्च कम होंगे। मानसिक शांति रहेगी। नौकरी के ऑफर आ सकते है, नौकरी में प्रमोशन मिलने के भी योग है बिजनेस का विस्तार और निवेश के लिए समय बहुत अनुकूल है।

(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है, IBC24 किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)

ये भी पढ़ें- सीएम शिंदे की कुर्सी को खतरा? बीजेपी अध्यक्ष को क्यों देनी पड़ी सफाई, जनप्रतिनिधियों की चिंताएं दूर करने की कोशिश की

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें