पद्मिनी एकादशी आज, सालों बाद बन रहे इस राजयोग से खुलने जा रहे इन 4 राशियों के जातकों के भाग्य, होगा लाभ ही लाभ

Budh shukra Yuti/ Padmini Ekadashi सालों बाद बने इस राजयोग से खुलेंगे 4 राशियों के भाग्य के द्वार, बुध-शुक्र युति

  •  
  • Publish Date - July 29, 2023 / 08:47 AM IST,
    Updated On - July 29, 2023 / 08:47 AM IST

Budh shukra Yuti/ Padmini Ekadashi: ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार बुध ने सिंह राशि में गोचर करके लक्ष्‍मी नारायण राजयोग बनाया है, चुंकी शुक्र और मंगल पहले से ही इस राशि में विराजमान है। ज्‍योतिष शास्‍त्र में इस राजयोग को बहुत शुभ माना जाता है। इसके बाद अब 24 अगस्‍त 2023 से बुध सिंह राशि में वक्री और 16 सितंबर तक वक्री रहेंगे और फिर मार्गी हो जाएंगे यानि बुध 69 दिनों तक यही रहेंगे। इसके बाद 1 अक्‍टूबर 2023 को बुध गोचर करके कन्‍या राशि में प्रवेश कर जाएंगेऔर फिर 1 अक्टूबर को रात 08 बजकर 45 मिनट पर बुध सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में प्रवेश कर जाएगा। हालांकि 7 अगस्त को सुबह 10:37 बजे ​शुक्र कन्या राशि में गोचर करेंगे जिससे लक्ष्मी नारायण योग खत्म हो जाएगा।

बनेगा लक्ष्मी नारायण राजयोग

Budh shukra Yuti/ Padmini Ekadashi: ज्योतिष के अनुसार, लक्ष्मी नारायण योग बुध और शुक्र की युति से बनता है। अगर किसी व्यक्ति की जन्मकुंडली के कोई से स्थान में बुध और शुक्र की युति बनती है, तो फिर लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होगा। जिन लोगों की कुंडली में यह योग होता है, वह लोग कला, मनोरंजन और मीडिया के क्षेत्र में अच्छा नाम कमाते हैं। व्यक्ति धनवान होता है।

Budh shukra Yuti/ Padmini Ekadashi: ज्योतिष शास्त्र में बुध को बुद्धि, वाणिज्य और शुक्र को लग्जरी लाइफ, धन, ऐश्वर्य आदि का कारक माना गया है। जब ये योग बनता है तो व्यक्ति अपनी बुद्धि और प्रतिभा से जीवन में हर प्रकार के सुखों को प्राप्त करता है। ऐसा व्यक्ति राजाओं जैसी जिंदगी जीता है। साथ ही उसके पास बेशुमार धन-दौलत होती है। वहीं जब बुध और शुक्र पर देव गुरु बृहस्पति की दृष्टि पड़ती है तो लक्ष्मी नारायण योग का फल दोगुना हो जाता है, क्योंकि गुरु ज्ञान और समृद्धि के कारक हैं, इससे ज्ञान का भी लाभ प्राप्त करता है।

इन राशियों के खोलेगा नसीब
मिथुन राशि

Budh shukra Yuti/ Padmini Ekadashi: लक्ष्मी नारायण योग मिथुन राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होगा। अचानक धन की प्राप्ति और पुराने कर्ज से मुक्ति मिल सकती है। शुक्र बुध के सकारात्मक प्रभाव से करियर में भी तरक्की के योग बनेंगे। नौकरीपेशा लोगों के लिए 25 जुलाई से 7 अगस्त तक का समय अच्छा रहेगा। विदेश में नौकरी , प्रमोशन और वेतन वृद्धि का लाभ मिल सकता है। बिजनेस से जुड़े जातकों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा। मकान, वाहन, प्लॉट या फ्लैट खरीदना और प्रॉपर्टी में किया गया निवेश लाभदायक हो सकता है।आपकी पर्सनालिटी का प्रभाव बढ़ेगा। रिसर्च से जुड़े लोगों को विशेष लाभ होगा। वर्कप्‍लेस पर समय अच्‍छा बीतेगा।

सिंह राशि

Budh shukra Yuti/ Padmini Ekadashi Rajyog: लक्ष्मी नारायण योग लाभकारी साबित होने वाला है। बिजनेस से जुड़े जातकों के लिए समय अनुकूल है, आपको मुनाफा कमाने के कई अवसर प्राप्त हो सकते हैं। करियर के लिए समय अच्छा है। यात्रा का भी योग है। बुध का गोचर सिंह राशि में हुआ है, ऐसे में इस राशि के जातकों को अच्‍छा फल देगा। आपकी एकाग्रता और संवाद शैली बेहतर होगी। आप तेजी से काम निपटाएंगे। आप अपने व्‍यवहार, वाणी की दम पर काम निपटा लेंगे। पारिवारिक कलह समाप्त होगी।

वृश्चिक राशि

Budh shukra Yuti/ Padmini Ekadashi: बुध ग्रह का राशि परिवर्तन वृश्चिक राशि के जातको को शुभ साबित हो सकता है। बुध ग्रह आपकी राशि से सप्तम और दशम स्थान के स्वामी हैं।इस समय आपको किस्तत का साथ मिल सकता है। नौकरी पेशा लोगों की इस समय पदोन्नति हो सकती है।विदेश यात्रा पर जाने का मौका भी मिलेगा। सरकारी या निजी संस्था में प्रशासनिक पद पर कार्य कर रहे लोगों को इस युति से अत्यंत लाभ मिलेगा। शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा। योजना बनाकर काम करने से कारोबार में अच्छा मुनाफा मिलने के योग है। पैसों से जुड़े मामलों में सतर्क रहने की जरूरत है।बुध और शुक्र की युति से आपको अपने करियर में कई बड़े और बेहतरीन अवसर मिलेंगे।विदेश से भी बड़ा प्रोजेक्ट या बेहतरीन अवसर मिल सकता है।

तुला राशि

Budh shukra Yuti/ Padmini Ekadashi: लक्ष्मी नारायण योग आपकी राशि के जातकों के लिए वरदान सिद्ध हो सकता है। जो लोग विदेश में नौकरी करने के लिए प्रयासरत हैं, उनको सफलता मिल सकती है। बिजनेस से जुड़े लोगों को बड़े लाभ ​के अवसर मिल सकते हैं। भाग्य प्रबल होगा और बिजनेस में मुनाफा मिलेगा। नौकरीपेशा लोगों के आय में भी वृद्धि होगी। नौकरी के ऑफर आ सकते है, प्रमोशन के भी योग है। बिजनेस का विस्तार और निवेश के लिए समय बहुत अनुकूल है।निवेश के लिए समय अनुकूल साबित हो सकता है, भविष्य में यह निवेश फायदा दे सकता है।आपकी आय बढ़ेगी और कर्ज से राहत मिलेगी।

अधिकमास में शनिवार को पद्मिनी एकादशी

Budh shukra Yuti/ Padmini Ekadashi: आमतौर पर साल में कुल 24 एकादशियां होती हैं, लेकिन इस बार अधिक मास के चलते कुल 26 एकादशी होंगी। इसमें अधिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पद्मिनी एकादशी कहा जाता है। इस बार पद्मिनी एकादशी शनिवार 29 जुलाई को पड़ रही है और शनिवार को ब्रह्म योग और इन्द्र योग भी बनेगा, जो कई जातकों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।

बनेंगे 2 शुभ योग

Budh shukra Yuti/ Padmini Ekadashi: हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण अधिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 28 जुलाई दोपहर 02 बजकर 51 मिनट से शुरू होगी और इसका समापन 29 जुलाई को दोपहर 01 बजकर 05 बजे तक होगा। ऐसे में पद्मिनी एकादशी व्रत 29 जुलाई को रखा जाएगा।28 जुलाई को सुबह 11.56 बजे से 29 जुलाई की सुबह 09.34 बजे तक ब्रह्म योग रहेगा। इसके बाद 29 जुलाई को सुबह 09.34 बजे से 30 जुलाई को सुबह 06.33 बजे तक इंद्र योग रहेगा। 29 जुलाई को पद्मिनी एकादशी के दिन सुबह 05 बजकर 41 मिनट से भद्रा का प्रारंभ हो रहा है।यह भद्रा दोपहर 01 बजकर 05 मिनट तक है, हालांकि यह स्वर्ग की भद्रा है। जो लोग नि:संतान हैं, उनको पद्मिनी एकादशी का व्रत करना चाहिए, इसके पुण्य प्रभाव से पुत्र की प्राप्ति होती है। इतना ही नहीं संसार में प्रसिद्धि मिलती है और मृत्यु के बाद मोक्ष प्राप्त होता है। वही सर्वार्थसिद्धि और अमृत सिद्धि योग भी बन रहे हैं और चन्द्र व सूर्य की स्थिति भी ठीक है।

(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है, IBC24 किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)

ये भी पढ़ें- World Tiger Day: रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक बनाया 15 फुट लंबा बाघ, देखें रेत की मूर्ति की तस्वीर

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें