Budh Gochar Rajyog: ग्रहों के राजकुमार बुध आज शनिवार 24 जून को एक बार फिर एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करने जा रहे है। ज्योतिष के अनुसार, बुध आज दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर सूर्य के साथ अपनी राशि मिथुन में प्रवेश करेंगे और 8 जुलाई तक यहीं रहेंगे। इस गोचर से प्रबल बुधादित्य राजयोग का निर्माण होगा। वही इस राशि परिवर्तन से पंच महापुरुष राजयोग में भद्र राजयोग का भी निर्माण होगा। खास बात ये है कि बुध के गोचर से इस राजयोग का निर्माण 50 साल बाद होने जा रहा है।
Budh Gochar Rajyog: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आदित्य का मतलब सूर्य से होता है इस तरह से जब कुंडली में सूर्य और बुध दोनों ग्रह एक साथ मौजूद हों तो बुधादित्य योग बनता है। बुधादित्य योग कुंडली के जिस भाव में मौजूद रहता है उसे वह मजबूत बना देते है।कुंडली में बुध और सूर्य के एक साथ होने पर विशेष फल की प्राप्ति होती है। सौरमंडल में सूर्य के सबसे नजदीक बुध ग्रह ही होता है, ऐसे में कुंडली में बुध और सूर्य ज्यादातर समय एक साथ ही दिखाई देते हैं।जब किसी व्यक्ति की कुंडली में बुधादित्य योग बनता है उसे धन, सुख-सुविधा, वैभव और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है।
Budh Gochar Rajyog: जब कुंडली के पहले, चौथे, सातवें और दसवें भाव में बुध अपनी खुद की राशि मतलब मिथुन या कन्या में होता है, तब भद्र योग का निर्माण होता है। ज्योतिष में बुद्ध गृह को बुद्धि, ज्ञान, शारीरिक फिटनेस, लचीलापन, लेखन क्षमता, प्रबंधन कौशल, गणितीय कौशल, अच्छा स्वास्थ्य, व्यावसायिक कौशल से संबंधित माना जाता है।
Budh Gochar Rajyog: बुध का राशि परिवर्तन लाभदायक साबित होगा। आय में वृद्धि और नई नौकरी के अवसर मिलेंगे। पुराने निवेश से धन लाभ होगा और आय से स्त्रोत बढ़ेंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे परिणाम प्राप्त होने वाले हैं। विवाहित लोगों को संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। व्यापारियों को लाभ हासिल हो सकता है। कारोबार बढ़ाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करनी होगी। भाई-बहनों से वाद-विवाद में न पड़ें। नौकरी खोजने वालों का इंतजार खत्म होगा।
Budh Gochar Rajyog: कन्या राशि के स्वामी बुध है, ऐसे में बुधादित्य राजयोग के प्रभाव से धन में वृद्धि के योग बनेंगे। व्यापार में तरक्की होगी, प्रमोशन के प्रबल योग है।वही अटका धन वापिस मिलेगा। जीवनसाथी का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। विदेश यात्रा के योग भी बन सकते हैं।यात्रा लाभकारी रहेगी। लेखन से जुड़े लोगों के लिए व्यस्त रहने वाला समय आने वाला है।
Budh Gochar Rajyog: लव लाइफ में मजबूती आएगी। सम्माज में मान-सम्मान बढ़ेगा> व्यापारी वर्ग के लिए ये समय अनुकूल रहेगा, बिजनेस में भी धनलाभ के संकेत है।सामाजिक रूप से आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी। किसी बड़ी संस्था के साथ भी जुड़ सकते हैं। आपकी लव लाइफ भी काफी अच्छा रहेगी। इस दौरान आप विदेश यात्रा पर जा सकते हैं। इस दौरान ज्यादा मेहनत करें, जीवन साथी को प्राथमिकता दें, कोई दोस्त आपको कारोबारी प्रस्ताव दे सकता है।
Budh Gochar Rajyog: नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छे दिन लेकर आएगा। नौकरी में सफलता और अटका प्रमोशन मिल सकता है। अपने कार्य से सबको खुश करेंगे और परिवार में सहयोग मिलेगा। आर्थिक क्षेत्र में वृद्धि के योग है। विदेश जाने के योग भी बन रहे हैं। नौकरी और शिक्षा के क्षेत्र में भी जातकों को लाभ मिल सकता है।
Budh Gochar Rajyog: बुध का गोचर स्वराशि मिथुन में हो रहा है, जिससे करियर में लाभ प्राप्त करेंगे. मीडिया, लेखन, या कला के क्षेत्र से जुड़े लोग तरक्की हासिल करेंगे। आर्थिक लाभ मिलेगा।घर परिवार के छोटे सदस्यों का पूरा सहयोग आपको हासिल होगा। इस दौरा आपके कारोबार का विस्तार होगा। जो लोग मीडिया, लेखन, या कला के क्षेत्र से जुड़े हैं इस दौरान उनकी प्रतिभा देखने लायक होगी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Somwar vrat katha : सोमवार की व्रत कथा का क्या…
12 hours agoNew Year 2025 Ke Upay: नए साल की शुरुआत से…
13 hours agoNew Year 2025 Vastu Tips: नए साल से पहले घर…
15 hours agoHistory of Akhadas : हिंदू धर्म में अखाड़ों की ये…
15 hours ago