Budh Gochar/Mercury Transit: बुध बदलने जा रहे चाल, इन 5 राशियों के जातकों के खुलेंगे किस्मत के दरवाजे

Budh Gochar/Mercury Transit बुध के चाल बदलते ही खुलेगा 5 राशियों का भाग्य, राजयोग से धन लाभ के संकेत, मान-सम्मान

  •  
  • Publish Date - September 24, 2023 / 09:04 AM IST,
    Updated On - September 24, 2023 / 09:04 AM IST

Budh Gochar/Mercury Transit: ज्योतिष शास्त्र में बुध को व्यापार, बुद्धि, विवेक और वाणी का कारक माना गया है। बुध ग्रह को मिथुन और कन्या राशि का भी स्वामी ग्रह माना गया है। बुध जब भी किसी राशि में गोचर, वक्री, मार्गी या उदय होते है तो राशियों पर भी सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। बुध की सूर्य और शुक्र से मित्रता रहती है, जबकि चंद्रमा और मंगल के साथ इनकी शत्रुता मानी जाती है। ज्योतिषीय गणना के मुताबिक, बुध ग्रह आने वाले 1 अक्टूबर 2023 को अपनी राशि बदलकर कन्या राशि में प्रवेश कर जाएंगे। ऐसे में बुध अपने स्वामित्व वाली राशि में प्रवेश करना कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ होने वाला है।

Budh Gochar/Mercury Transit: पंचांग के मुताबिक, ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह 1 अक्टूबर को सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में प्रवेश करेंगे, गोचर रात 08 बजकर 39 मिनट पर होगा। इस दौरान भद्र राजयोग का निर्माण होगा। इसके बाद 7 अक्टूबर को स्वाती तो 31 अक्टूबर को विशाखा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे । वही सूर्य पहले से ही कन्या में विराजमान है, ऐसे में बुध सूर्य की युति से बुधादित्य राजयोग बनने से भी जातकों को लाभ मिलने के संकेत है।

जानिए कब बनता है कुंडली में भद्र और बुधादित्य राजयोग

Budh Gochar/Mercury Transit: ज्योतिष के मुताबिक,भद्र राजयोग तब बनता है, जब कुंडली में बुध ग्रह स्वराशि या उच्च राशि में विराजमान होते हैं। यह योग बुध ग्रह से संबंधित है। यदि आपकी कुंडली में बुध लग्न से अथवा चन्द्रमा से केन्द्र के घरों में स्थित हैं अर्थात बुध यदि कुंडली में लग्न अथवा चन्द्रमा से 1, 4, 7 अथवा 10वें घर में मिथुन अथवा कन्या राशि में स्थित हैं तो आपकी कुंडली में भद्र योग है।वही जब कुंडली में सूर्य और बुध दोनों ग्रह एक साथ मौजूद हों तो बुधादित्य योग बनता है। बुधादित्य योग कुंडली के जिस भाव में मौजूद रहता है उसे वह मजबूत बना देते है। कुंडली में बुध और सूर्य के एक साथ होने पर विशेष फल की प्राप्ति होती है। जब किसी व्यक्ति की कुंडली में बुधादित्य योग बनता है उसे धन, सुख-सुविधा, वैभव और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है।

बुध की जमकर बरसेगी इन राशियों पर कृपा
वृषभ राशि

Budh Gochar/Mercury Transit: बुध का कन्या राशि में गोचर जातकों के लिए शुभ साबित हो सकता है। व्यापार में तरक्की मिलेगी और धन लाभ के भी प्रबल योग हैं। नौकरीपेशा वालों के लिए समय अनुकूल रहेगा। नए प्रस्ताव, पदोन्नति और इंक्रीमेंट का लाभ मिल सकता है। आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है। संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। मान सम्मान और प्रतिष्‍ठा में वृद्धि होगी । समय उत्तम रहेगा, नई योजना में सफलता मिल सकती है। छात्रों के लिए समय अच्छा है, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो अच्छे परिणाम मिलने के संकेत है।

वृष्श्चिक राशि

Budh Gochar/Mercury Transit: बुध ग्रह का गोचर जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है।आय में वृद्धि हो सकती है। निवेश के लिए समय अच्छा है, पुराने निवेश से लाभ मिल सकता है। व्यापारियों के लिए समय अनुकूल रहेगा, कोई नई डील फाइनल हो सकती है। शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में निवेश करने वालों को भी लाभ मिलने के योग है।कार्यों में सफलता मिलेगी और आय वृद्धि के भी प्रबल संकेत है।

सिंह राशि

Budh Gochar/Mercury Transit: बुध का गोचर और भद्र राजयोग अच्छा साबित होने वाला साबित हो सकता है। आय में वृद्धि के योग बनेंगे और रुका हुआ धन भी वापस मिल सकता है। शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी वालों के लिए समय अनुकूल रहेगा, इसके माध्यम से धनलाभ हो सकता है। व्यापार में उन्नति होगी, कोई नई डील हाथ लग सकती है।करियर के लिए यह समय अनुकूल साबित हो सकता है। यात्राएं करनी पड़ सकती है। नई व्यापारिक योजना के लिए सही समय है। खर्चे थोड़े बढ़ सकते है, समय अनुकूल रहेगा।

कन्या राशि

Budh Gochar/Mercury Transit: बुध का कन्या में गोचर किसी वरदान से कम साबित नहीं होगा। बिजनेस और नौकरी में खास परिवर्तन देखने को मिल सकता है। लंबे समय से अटका हुए कामों को गति और दिशा मिलेगी।जमीन से जुड़े कार्यों से लाभ मिल सकता है। समाज में मान सम्मान बढ़ेगा। बुध के गोचर से भद्र राजयोग का निर्माण होगा। इस अवधि में आपको सभी क्षेत्रों में सफलता मिलेगी । मार्केटिंग या सेल्स से जुड़े लोगों को डील करने में सफलता मिलेगी। नये कारोबार और निवेश शुरु करने के लिए उत्तम समय है।बुधादित्य राजयोग से धनलाभ और सफलता के योग बनेंगे।

मिथुन राशि

Budh Gochar/Mercury Transit: बुध ग्रह का राशि परिवर्तन लाभकारी साबित हो सकता है। बुध आपके राशि के भी स्वामी हैं ऐसे में भौतिक सुख प्राप्त हो सकता है। पैतृक संपत्ति का भी लाभ मिलने के योग है। वाहन और जमीन- जायदाद खरीद सकते हैं। नौकरीपेशा के लिए समय अनुकूल रहेगा, नए प्रस्ताव मिल सकते है, पदोन्नति हो सकती है।किसी भी काम में जल्दबाजी ना करें, धैर्य और संयम से फैसले लें। कार्यों में सफलता मिलेगी। अटके या रुके कामों को भी गति मिलने के आसार है।जातकों को भद्र और बुधादित्य राजयोग का भी लाभ मिलेगा और विशेष फल की प्राप्ति होगी।

(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों और जानकारियों पर आधारित है, IBC24 किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें