नई दिल्ली: दिसंबर के इस सप्ताह में राशि परिवर्तन योग प्रभावशाली रहेगा। चंद्रमा और मंगल के बीच में राशि परिवर्तन योग इस बन रहा हैं। दोनों ग्रह इस सप्ताह एक-दूसरे की राशि में गोचर करेंगे। चंद्रमा मेष राशि में गोचर और मंगल कर्क राशि में गोचर करेंगे। (Luck of these three zodiac signs will change due to Parivartan Yoga in the second week of December) प्यार के मामले में यह सप्ताह राशि परिवर्तन योग के प्रभाव से कर्क और तुला सहित 5 राशियों के लिए बेहतरीन साबित होगा। प्रेम संबंधों में नजदीकियां बढ़ेंगी और लव लाइफ में खुशियां आएंगी। विवाहित लोगों के लिए यह सप्ताह आपसी प्यार बढ़ाने वाला होगा। कैसा रहेगा यह सप्ताह।
मेष राशि वालों के लिए यह सप्ताह प्यार के मामले में बेहद खास रहेगा। खुशियां दस्तक देंगी और आपकी मनोकामनाएँ पूरी होंगी। जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने का प्लान भी बन सकता है। सप्ताह के अंत में कोई अच्छी खबर मिलने की संभावना है। आपका मन प्रसन्न रहेगा और आपकी योजनाएँ सफल होंगी।
मिथुन राशि वालों के लिए प्रेम के मामले में यह सप्ताह थोड़ा धीमा रहेगा। कुछ परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। जिस तरह की खुशियाँ आप चाहते हैं, (Luck of these three zodiac signs will change due to Parivartan Yoga in the second week of December) उन्हें पाने में अभी थोड़ा समय लगेगा। सप्ताह के दूसरे भाग में स्थिति में अचानक बदलाव आ सकता है और सुख-समृद्धि के योग बनेंगे।
सिंह राशि वालों के लिए यह सप्ताह प्रेम के मामले में खुशियों से भरा रहेगा। बातचीत के जरिए समस्याओं का समाधान करना बेहतर होगा, वरना परेशानी बढ़ सकती है। अधिकार जताने की वजह से साथी के साथ संबंध खराब हो सकते हैं। सप्ताह के अंत में आपके प्रयास सफल होंगे। कारोबार में भी बड़े फायदे का योग है।